एक विचारक ने कहा था कि ‘पहले मैंने समय को नष्ट किया, अब समय मुझे नष्ट कर रहा है। इसका तात्पर्य यह है कि समय ही जीवन, इसका कोई मूल्य नहीं यह अनमोल है। बीते समय को वापिस नहीं लाया जा सकता, क्योंकि समय में बैक गियर (वापसी का गियर) नहीं होता। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि समय का सदुपयोग करें।
दुनिया के सभी सफल लोगों ने दूसरों की तुलना में अपने समय का अधिक सदुपयोग किया, इसलिए वे दूसरों से आगे निकल गये। समय अपनी गति से चलता रहता है न तो यह किसी की प्रतीक्षा करता है न किसी के लिए अपनी गति कम या अधिक करता है अर्थात न किसी के लिए अपनी चाल धीमी करता है न किसी के लिए रूकता है।
समय का महत्व समझने वाला व्यक्ति अपनी बुद्धि और क्षमता के अनुसार समय का सही उपयोग करता है। थामस अल्वा एडीसन को समय का सदुपयोग करने की आदत ने ही एक महान वैज्ञानिक बनाया। उन्होंने अपने जीवन में छोटे-बड़े सारे मिलाकर लगभग 2500 आविष्कार किये। यह समय के सदुपयोग से ही सम्भव हो पाया।
हमारे साथ समस्या यह होती है कि हम या तो बीते कल के बारे में सोचकर समय बर्बाद करते हैं अथवा आने वाले कल के बारे में नकारात्मक कल्पनाएं करके अपना समय गंवाते हैं और जब जीवन की समस्याओं से सामना होता है तो फिर रोने और पछताने के अतिरिक्त उन्हें कुछ सूझता नहीं।