Tuesday, October 1, 2024

जम्मू-कश्मीर में नौ बजे तक 11 प्रतिशत से अधिक मतदान

जम्मू/श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण में मंगलवार को सात जिलों के 40 निर्वाचन क्षेत्रों में पूर्वाह्न नौ बजे तक अनुमानित 11.60 प्रतिशत मतदान हुआ।

चुनाव आयोग कार्यालय के मुताबिक सुबह से ही मतदान केन्द्र के बाहर लम्बी कतारें देखी गयी। अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की रिपोर्ट सामने नहीं आयी है। पूर्वाह्न नौ बजे तक उधमपुर जिले में सबसे अधिक 14.23 प्रतिशत और बारामूला में सबसे कम 8.89 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा बांदीपोरा जिले में 11.64 प्रतिशत, जम्मू में 11.46 प्रतिशत, कठुआ में 13.09 प्रतिशत, कुपवाड़ा में 11.27 प्रतिशत और सांबा जिले में 13.31 प्रतिशत मतदान हुआ। तीसरे चरण के लिए 5060 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

आयोग के मुताबिक नौ बजे तक रामनगर सीट पर सबसे अधिक 15.27 प्रतिशत मतदान हुआ और सोपोर में सबसे कम 6.71 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा अखनूर (सुरक्षित) में 14.42, बाहू में 10.30, बांदीपोरा में 10.45, बानी में 14.38, बारामूला में 7.38, बसोहली में 11.67, चेनानी 14.99, बिल्लावर में 13.90, बिशनाह में 12.38, छंब में 13.61, गुलमर्ग में 10.60, गुरेज (सुरक्षित) में 13.18, हंदवाडा में 13.46, हीरा नगर में 13.49, जम्मू पूर्व में 8.26, जम्मू उत्तर में 9.69, जम्मू पश्चिम में 9.08, जसरोटा में 13.90, कारनाह में 11.00, कठुआ (सुरक्षित) में 11.65, कुपवाड़ा में 10.00, लांगटे में 11.06, लोलाब में 10.77, मरह (सुरक्षित) में 13.94, नगरोटा में 12.88, पट्टन में 8.66, आर एस पुरा-जम्मू दक्षिण में 11.92, रफियाबाद में 11.49, रामगढ़ में 14.22, सांबा में 12.41, सोनावारी में 12.49, सुचेतगढ़ (सुरक्षित) 10.45, त्रेहगाम में 11.12, उधमपुर पूर्व में 13.96, उधमपुर पश्चिम में 12.89, उरी में 8.57, विजयपुर में 13.32, वागूरा-क्रीरी में 9.50 प्रतिशत मतदान हुआ।

अधिकारियों ने यहां बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सात जिलों की 40 सीटों पर 39 लाख से अधिक मतदाता आज 415 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिग मशीन में बंद कर करेंगे। उत्तर कश्मीर के बारामूला विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 25 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि जम्मू जिले के अखनूर विधानसभा क्षेत्र में इस चरण में केवल तीन उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा।

प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता तारा चंद शामिल हैं, जो छंब विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। पूर्व मंत्री योगेश साहनी जम्मू पूर्व से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, कांग्रेस के मनोहर लाल बिलावर से चुनाव लड़ रहे हैं, पूर्व मंत्री अजय सधोत्रा ​​जम्मू उत्तर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, पूर्व उपमुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग, जो बारामुल्ला से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद लोन, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के बशारत बुखारी, नेशनल कॉन्फ्रेंस के चौधरी रमजान, भारतीय जनता पार्टी के श्याम लाल शर्मा और देवेंद्र सिंह राणा और कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह और उस्मान मजीद भी चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर के 40 विधानसभा क्षेत्रों में 3,500 मतदान केंद्रों पर 13,000 से ज़्यादा मतदान कर्मचारी तैनात किए गये हैं। हर मतदान केंद्र पर बहु-स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है, ताकि भयमुक्त माहौल में मतदान सुनिश्चित हो सके।

केन्द्रशासित प्रदेश की कुल 90 सीटों में से पहले दो चरणों 18 सितंबर और 25 सितंबर को क्रमश: 24 और 26 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गये है। पहले चरण में 61.38 और दूसरे चरण में 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव परिणाम 08 अक्टूबर को आयेंगे और पूरी चुनाव प्रक्रिया 10 अक्टूबर को संपन्न हो जायेगी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
115,034SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय