Saturday, April 26, 2025

जाटों को मनाने मीरापुर के चुनावी मैदान में उतरे हरेंद्र मलिक, बोले-धोखा मत दे देना,हम आपसे ही है !

मोरना। भोकरहेड़ी के मौहल्ला नेहरू चौक में बबलू चौधरी व बस स्टेण्ड के पास अम्बेडकर धर्मशाला में समाजवादी पार्टी की सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सपा नेताओं ने इण्डिया प्रत्याशी सुम्बुल राणा को जिताने की अपील की।

शामली में बीज बिक्री पर छापेमारी, 14 गेहूँ बीज के नमूने लिए गए

[irp cats=”24”]

 

सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि मन बनाना होगा, देश की राजनीति विकट दौर से गुजऱ रही है। 750 किसानों की शहादत पर न बोलने वाली सरकार को क्या वोट देना चाहिए। महिला खिलाड़ी के बाल खींच कर मुंह पर जूता रखा गया, क्या आपको गुस्सा नहीं आया, अगर गुस्सा नहीं तो जीना भी नहीं है। यूरिया के दाम बढ़ा दिये गये। सरकार अम्बानी अडानी की वकालत करती हैं और हम कमेरो की वकालत करते हैं।

अगर हम लोग बंटेंगे तो चीन उठाएगा फायदा – बाबा बागेश्वर

 

उन्होंने कहा कि मुजफ़्फरनगर के लोक सभा चुनाव मे सरकार ने बहुत साजिशे रची किन्तु वह कामयाब नहीं हुए यह लोग आपको डरायेगे, लाल कार्ड भी दे सकते हैं, लेकिन डरना मत, आप निडर होकर वोट करें कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता । रालोद मे चरण सिंह वादी लोग भी हैं। उनका समर्थन हमें मिल रहा है, जिसके लिए उनका धन्यवाद। संविधान को बचाने की लड़ाई है।

अब एसडीएम की गाड़ी पर मना बर्थडे, वीडियो वायरल

 

उन्होंने कहा कि देश की राजनीति मे आज तक कोई मुख्यमंत्री ऐसा नहीं बोलाजैसा मुख्यमंत्री मुज़फ्फरनगर में बोलकर गए है। आपको सावधान होकर एकजुट प्रत्याशी सुम्बुल राणा को वोट करना है। उन्होंने जाट समाज से भी अपील की है कि आप जो वायदा कर रहे हो उसे निभाना ज़रूर, धोखा मत दे देना क्योंकि आपकी मदद से ही हमारा वजूद है।

योगी के कटेंगे तो बटेंगे बयान के बाद पोस्टर वार की शुरुवात,सपा का भी नारा गूंजा ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’

 

इस अवसर पर प्रमोद त्यागी, हाजी लियाकत कुरैशी, डॉ. अलीशेर अंसारी, पुष्पेन्द्र उर्फ़ बबलू, सुनील शर्मा, बबला शर्मा, रविन्द्र प्रधान, जयपाल सिंह, मरगूब मलिक, मनोज कुमार, त्रिवेंद्र कुमार, राजीव राठी, वीरेंद्र प्रधान , देवेन्द्र बाबा, काज़ी मुबशशिर, धर्मपाल सिंह, संदीप चौधरी, राजू खान आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता काज़ी मौ. आकिल ने की व संचालन नगर अध्यक्ष डॉ. अलीशेर अंसारी ने किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय