शामली। शासन के निर्देशों के तहत जिलाधिकारी महोदय शामली ने कृषकों को गुणवत्तायुक्त बीज़ की उपलब्धता सुनिश्चित करने और निर्धारित दर पर बिक्री के उद्देश्य से बीज दुकानों पर छापेमारी का आयोजन किया। यह कार्रवाई कृषि विभाग की टीमों द्वारा की गई, जिसमें 25 बीज दुकानों की जाँच की गई।
यूपी में छात्रों के आंदोलन से झुकी योगी सरकार, PCS, RO/ARO एग्जाम को लेकर हुआ बड़ा फैसला
जांच के दौरान विभिन्न दुकानों से कुल 14 गेहूँ बीज के नमूने लिए गए। इन नमूनों में 3 गेहूँ बीज के नमूने मै० एग्री लक्ष्य खाद बीज भण्डार सिम्भालका से, 3 गेहूँ बीज के नमूने मै० रघुनाथदास ब्रजभूषण लाल थानाभवन से, 2 गेहूँ बीज के नमूने मै० बालाजी खाद बीज भण्डार थानाभवन से, 3 गेहूँ बीज के नमूने मै० राव इदरिस एण्टरप्राइजेज थानाभवन से, और 4 गेहूँ बीज के नमूने मै० फार्म विला ग्राम तितरवाडा से लिए गए। सभी नमूने कृषि अधिकारियों ने एकत्र किए और इन नमूनों को प्रयोगशाला में भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई।
डोमिनिका मोदी को सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ प्रदान करेगा
जांच के दौरान कुछ बीज विक्रेताओं की दुकानों को बंद पाया गया। इसके बाद, मै० हिन्दुस्तान खाद भण्डार मुल्लापुर रोड थानाभवन और एंग्री जंक्शन वन स्टॉप शाप ग्राम डुन्डुखेडा तहसील कैराना के दो बीज विक्रेताओं के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
इसके साथ ही, सभी बीज विक्रेताओं को निर्देश दिया गया कि वे किसानों को बीज बिक्री के दौरान अनिवार्य रूप से कैश मैमो प्रदान करें और स्टॉक रजिस्टर को नियमित रूप से अपडेट रखें।
शुकतीर्थ में लगाई थी जूस की दुकान, यशवीर महाराज ने देखा ‘आधारकार्ड’ तो निकला मुस्लिम, करा दी बंद !
शामली जिले में रबी फसलों की बुवाई कार्य जोरों पर है, और इस दौरान सभी प्रकार के बीजों की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि आगामी फसल सीजन के लिए किसानों को किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी।
बीज नमूनों की जांच के परिणामों के आधार पर बीज अधिनियम 1966 के तहत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस छापेमारी और जांच से यह स्पष्ट है कि प्रशासन बीज की गुणवत्ता और सही कीमत पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए गंभीर है।