Saturday, May 10, 2025

यूपी में छात्रों के आंदोलन से झुकी योगी सरकार, PCS, RO/ARO एग्जाम को लेकर हुआ बड़ा फैसला

लखनऊ। प्रयागराज में छात्रों का विरोध प्रदर्शन आखिरकार सफल हुआ और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने उनकी मुख्य मांगों को मान लिया। यूपी पीसीएस और आरओ-एआरओ परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। अब यूपी पीसीएस की परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। साथ ही, परीक्षा में लागू नार्मलाइजेशन प्रक्रिया को भी आयोग ने हटा दिया है, जो छात्रों की बड़ी जीत मानी जा रही है।

जाट कॉलोनी में निर्वाल हॉस्पिटल के खिलाफ लोगों में भड़का गुस्सा, नेताओं और अफसरों से जताई नाराजगी

 

छात्रों की लगातार मांग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया और UPPSC को निर्देश दिया कि वे छात्रों के साथ संवाद स्थापित कर आवश्यक निर्णय लें। इसके बाद आयोग ने यह फैसला लिया।

 

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को अब एक ही दिन और एक शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। वहीं, आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा-2023 के लिए आयोग एक समिति का गठन करेगा, जो इस परीक्षा से संबंधित सभी पहलुओं पर विचार कर अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।

 

मुजफ्फरनगर में हैलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी कर रहे साइबर ठग, कई परिवार बने शिकार

पहले जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार यूपी पीसीएस परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित होनी थी, और आरओ/एआरओ परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को। अब इन परीक्षाओं के लिए नए तारीखों की घोषणा जल्द की जा सकती है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय