मेरठ। शहर में नमो भारत रैपिड ट्रेन और मेट्रो कुछ दिन में रफ्तार पकड़ेगी। जिले के चारों ओर हाइवे का जाल बिछ रहा है। इन हाइवे को जोड़ने के लिए लूप-वे तैयार हो रहे हैं। भविष्य में लोग बिना शहर में प्रवेश किए आसानी से कहीं भी आ-जा सकेंगे। इसके लिए महायोजना-2031 लागू हो चुकी है। जोनल प्लान तैयार किया जा रहा है। मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) वेदव्यासपुरी में दो आईटी पार्क और एयरपोर्ट एन्क्लेव में दो होटल के साथ ही कई योजनाओं में निजी बिल्डरों के जरिए टाउनशिप विकसित करेगा। अभी एक आईटी पार्क वेदव्यासपुरी में चल रहा है।
मुज़फ्फरनगर में एक और आरएसएस पदाधिकारी के यहां चोरों ने धावा बोला, लाखों का कीमती सामान हुआ चोरी
इसी के तहत अब मेडा डेढ़ हजार करोड़ की 231 अनावासीय और 48 आवासीय संपत्तियों की एक अप्रैल से 4 अप्रैल तक ई-नीलामी कर रहा है। इनमें कम्युनिटी सेंटर, हेल्थ सेंटर, पेट्रोल पंप, आईटी पार्क, होटल, नर्सिंग होम, ग्रुप हाउसिंग आदि की संपत्तियों को शामिल किया गया है। रक्षापुरम में 3043 वर्ग मीटर का भूखंड संख्या सी-8 को ग्रुप हाउसिंग के लिए रखा गया है, जिसकी रिजर्व दर 16 करोड़ रुपये है।
डाॅ. राम मनोहर लोहिया नगर योजना में तीन प्लॉट ग्रुप हाउसिंग के रखे गए हैं। इनमें भूखंड संख्या डी/जीएच-1 क्षेत्रफल 2783.5 वर्ग मीटर, डी/जीएच-2 क्षेत्रफल 2754.63 वर्ग मीटर और डी/जीएच-3 क्षेत्रफल 2754.63 वर्ग मीटर के हैं, जिनमें से प्रत्येक का रिजर्व मूल्य साढ़े छह करोड़ रुपये रखा गया है। इसी के साथ श्रद्धापुरी में 9300 वर्ग मीटर का भूखंड संख्या जीएच भी है, जिसकी रिजर्व दर 48 करोड़ 54 लाख रुपये है।
वेदव्यासपुरी में 4153 वर्ग मीटर का आईटीपी-1 भूखंड की बेस प्राइस 20 करोड़ 93 लाख रुपये तथा आईटीपी-2 भूखंड का रिजर्व मूल्य 38 करोड़ 67 लाख रुपये के करीब है। पहले से ही यहां एक आईटी पार्क का संचालन हो रहा है। इसी योजना में 6683.8 वर्ग मीटर का भूखंड जीएच-1, 4497 वर्ग मीटर का जीएच-03 और 4965 वर्ग मीटर का जीएच-4 भूखंड है। इनकर रिजर्व रेट क्रमश: 21 करोड़, 14 करोड़ और 17 करोड़ रुपये रखा गया है। शताब्दीनगर योजना अंतर्गत एयरपोर्ट एन्क्लेव में दो होटल के भूखंड भी रखे गए हैं।
इनमें 1933 वर्ग मीटर का सी-1 और 1896.3 वर्ग मीटर का सी-2 भूखंड है। इनमें सी-1 की बेस रिजर्व दर 59 करोड़ 53 लाख और सी-2 की 58 करोड़ 40 लाख रुपये है। इनके अलावा 48 आवासीय संपत्तियों की भी ई-नीलामी की जाएगी। एक अप्रैल को सुबह 10 बजे से ई-नीलामी शुरू होगी जो शाम सात बजे तक होगी। ऐसे ही दो, तीन व चार अप्रैल को भी प्रक्रिया चालू रहेगी।