मुजफ्फरनगर। तितावी थाना क्षेत्र के गुज्जरहेड़ी की एक महिला ने अपने पति पर गांव की दूसरी महिला के साथ अवैध सम्बंध का आरोप लगाते हुए अपने ससुर से इस बात की शिकायत की, लेकिन ससुर ने बेटे को समझाने की बजाय अपनी पुत्रवधु के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने की कोशिश की। जिसके बाद पुत्रवधु ने ससुर के खिलाफ जबरदस्ती दुष्कर्म करने के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मुजफ्फरनगर में दुपहिया वाहन खरीद पर ग्राहकों को मुफ्त मिलेगा हेलमेट, आरटीओ ने जारी किए निर्देश
आरोपी पति ने पिता के जेल जाने पर पत्नी से मारपीट कर दी। महिला ने थाने पर शिकायत की है। क्षेत्र के गांव एक महिला ने अपने पति जोनी उर्फ हरेन्द्र पर गांव की ही एक अन्य महिला के साथ अवैध संबंधो का आरोप लगाते हुए अपने ससुर ओमपाल को जानकारी दी। आरोप है कि ससुर ने अपनी पुत्रवधू की इस बात पर अपने पुत्र जोनी को डांटने की बजाए रात में मौका पाकर बुरी नीयत से पकड़ लिया और जबरदस्ती दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाने पर परिवार के
सरकार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे, अब ड्रामेबाजी नहीं की जानी चाहिए-नरेश टिकैत
लोगों ने उसे छुडाकर आरोपी को पकडकर पुलिस को सौंप दिया। आरोप है कि पति ने घर पहुचकर अपने पिता को पुलिस हिरासत से छुडाने के लिए कहा। विरोध करने पर आरोपी पति ने उसके साथ गाली गलौच कर मारपीट की। आरोपी उसे सडक पर खींचकर ले गया। उसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर तितावी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी पति फरार हो गया। इस मामले में तितावी पुलिस ने महिला के ससुर को जेल भेज दिया है।