Wednesday, May 21, 2025

मुज़फ्फरनगर में ADG ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण, साफ-सफाई रखने के दिए निर्देश

मुजफ्फरनगर। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ भानु भास्कर ने सोमवार को रिजर्व पुलिस लाईन मुजफ्फरनगर का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम अपर पुलिस महानिदेशक को गार्द द्वारा सलामी दी गयी। तत्पश्चात उन्होंने पुलिसकर्मियों के खाने-पीने की व्यवस्था के लिए संचालित भोजनालय का निरीक्षण किया, इसमें भोजनालय की साफ-सफाई संतोषजनक मिली। इसके बाद उन्होंने भोजनालय में स्थित भंडार-गृह का भी निरीक्षण किया गया।

मुज़फ्फरनगर में महिला के साथ ससुर ने किया दुष्कर्म का प्रयास, बेटे के अवैध संबंध की शिकायत की थी

अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन ने पुलिसकर्मियों को मेन्यू के अनुसार प्रतिदिन गुणवत्तापूर्ण भोजन देने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाईन स्थित बैरकों का निरीक्षण किया। वहीं बैरक में रहने वाले पुलिसकर्मियों से कुशलता लेते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा उनके त्वरित निस्तारण को सम्बन्धित को निर्देशित किया। साथ ही बैरक में निवास कर रहे पुलिसकर्मियों को निर्देश दिये कि बैरक व आस-पास साफ-सफाई रखे।

मुजफ्फरनगर में दुपहिया वाहन खरीद पर ग्राहकों को मुफ्त मिलेगा हेलमेट, आरटीओ ने जारी किए निर्देश

तत्पश्चात उन्होंने मोटर परिवहन शाखा का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वाहनों के रख-रखाव, साफ-सफाई तथा रजिस्टरों का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं शौचालय व बारबर शॉप का निरीक्षण कर

साफ-सफाई को चेक किया। पुलिस कैफे का निरीक्षण करते हुए कैफे में बनने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को उच्च-कोटि की रखने को सम्बंधित को निर्देश दिये। पुलिस लाइन स्थित लाइब्रेरी का निरीक्षण करते हुए पुस्तकों के रखरखाव व इंटरनेट कनेक्टिविटी को चेक किया।

मुज़फ्फरनगर में नरेश टिकैत के बयान पर बोले धर्मेंद्र मलिक, ‘जो सरकार के फैसले के साथ नहीं है, वह राष्ट्र के साथ नहीं है’”

इसके उपरान्त अपर पुलिस महानिदेशक  को क्वार्टर गार्द पर तैनात गार्द द्वारा सलामी दी गई। अपर पुलिस महानिदेशक  ने सलामी लेने के उपरान्त गार्द में तैनात पुलिसबल का टर्नआउट चेक करते हुए सतर्कता से डियूटी करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया। तत्पश्चात एडीजी द्वारा शस्त्रागार का निरीक्षण किया गया, जिसमें शस्त्रो के रखरखाव व आदान-प्रदान रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन किया गया। शस्त्रागार में लगे सीसीटीवी कैमरो को चेक किया गया।

मुजफ्फरनगर में ऐतिहासिक मोती झील को फिर से मिलेगी संजीवनी, डीएम ने किया सफाई अभियान का शुभारंभ

उन्होंने  शस्त्रागार में रखे राजकीय हथियारों के रख-रखाव को बहुत अच्छे तरीके से सुरक्षित रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। इसके पश्चात एडीजी द्वारा कैश  कार्यालय का निरीक्षण किया गया तथा रजिस्टर व रिकार्ड को चेक किया गया। अन्त में एडीजी द्वारा पुलिस लाईन स्थित सब्सिडियरी कैंटीन का निरीक्षण किया गया तथा कैन्टीन में रखे दैनिक जरुरत के सामान को चेक कर स्टॉक रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही एडीजी द्वारा पुलिस लाईन स्थित मन्दिर प्रांगण में चल रहे उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में सफल अभ्यार्थियों के मेडिकल परिक्षण आदि का भी निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

सरकार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे, अब ड्रामेबाजी नहीं की जानी चाहिए-नरेश टिकैत

निरीक्षण के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर अजय कुमार साहनी, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय