मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में थाना रतनपुरी पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत एक मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से अवैध हथियार और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्रपाल सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक थाना रतनपुरी तेज सिंह के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस अभियान के तहत रतनपुरी पुलिस टीम खतौली-बुढ़ाना से गोयला मार्ग पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर दोनों अपराधी वापस मुड़कर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया, तो उन्होंने गोयला मार्ग की ओर मोटरसाइकिल मोड़ दी।
तेज रफ्तार के कारण मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गई, जिसके बाद अपराधी खेतों में भागने लगे। पुलिस ने जब घेराबंदी की, तो अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी, जबकि दूसरा ईख के खेतों में छिपने की कोशिश कर रहा था। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार बदमाश आकाश पुत्र रविंद्र (निवासी ग्राम नसीरपुर, थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर,अमन पुत्र मीरहसन (निवासी ग्राम नसीरपुर, थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर के रहने वाले है। जिनके पास से अवैध शस्त्र,एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है और दोनों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।