Tuesday, May 21, 2024

मेरठ में बकाया भुगतान को लेकर किसानों की शुगर मिल पर महापंचायत,दी आंदोलन की चेतावनी

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मेरठ। किसान संघर्ष समिति के तत्वावधान में किसानों की एक महापंचायत किनौनी मिल गेट पर आयोजित हुई। जिसमें किसानों ने गन्ना बकाया भुगतान को लेकर हुंकार भरी। किसानों ने आंदोलन की भी चेतावनी दी है।
किसान संघर्ष समिति ने किसानों की एक पंचायत किनौनी मिल गेट पर की। जिसमें किसानों ने किनौनी शुगर मिल के खिलाफ हुंकार भरते हुए कहा कि भुगतान नहीं देने के कारण आगामी सीजन में किनौनी शुगर मिल को किसान गन्ना नहीं देंगे। और यदि जल्द से जल्द भुगतान नही दिया तो बड़े आंदोलन का ऐलान किया।

मौजूद क्षेत्र के किसानों ने कहा कि किनौनी शुगर मिल पर किसानों का गत सीजन का साढ़े तीन सौ करोड़ से अधिक रुपया बकाया गन्ना भुगतान देय है। जिससे किसानों के सामने संकट खड़ा हो चला है। और बच्चों की फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं। अन्य जरूरी काम भी किसानों के रुके हुए हैं।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

इसे लेकर किसानों ने किनौनी शुगर मिल के खिलाफ हुंकार भरते हुए कहा कि आगामी सीजन में किनौनी शुगर मिल को किसान समय पर गन्ना भुगतान नहीं करने के विरोध में गन्ने की आपूर्ति नहीं करेंगे।
किसानों ने कहा कि क्षेत्र में अन्य शुगर मिलों द्वारा लगातार किसानों का गन्ना भुगतान किया जा रहा है। लेकिन किनौनी शुगर मिल द्वारा जहां एक और भुगतान नहीं किया जाता,वहीं दूसरी ओर अच्छी किस्म के उर्वरक, कीटनाशक तक भी उपलब्ध तक नहीं करा पाती हैं।

इसे लेकर किसान गन्ना संघर्ष समिति के चेयरमैन विजेंद्र प्रमुख ने कहा कि किनौनी शुगर मिल के गन्ना क्रय केंद्रों की जगह वह ऐसी शुगर मिलों के गन्ना क्रय केंद्रों को लगाने की मांग करेंगे जो समय पर भुगतान कर सकें। ऐलान किया कि यदि मिल प्रबंधन ने जल्द भुगतान नही किया तो क्षेत्र के किसान मिल के खिलाफ बिगुल फुकेंगे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय