Friday, April 18, 2025

श्रीसैलम सुरंग हादसा : राहुल गांधी बोले- ‘ सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने की कोशिश जारी’

नई दिल्ली। तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले में शनिवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना घटी, जब एक सुरंग का हिस्सा ढह गया। जिस वक्त सुरंग का हिस्सा ढहा, उस समय कई मजदूर सुरंग में काम कर रहे थे। सुरंग में आठ मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई। राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, “तेलंगाना में सुरंग की छत गिरने की घटना से मैं बहुत व्यथित हूं।

इस मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं सुरंग में फंसे लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। मुझे बताया गया है कि बचाव अभियान जारी है और राज्य सरकार आपदा राहत टीमों के साथ मिलकर खतरे में पड़े लोगों को जल्दी से जल्दी वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।” सुरंग में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए भारतीय सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। सेना ने अपनी इंजीनियर टास्क फोर्स (ईटीएफ) को मौके पर भेजा। सेना की टीम ने मानवतावादी सहायता और आपदा राहत कार्यों के तहत बचाव अभियान शुरू कर दिया है। भारतीय सेना की इंजीनियर टास्क फोर्स अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है, जो इस प्रकार के जटिल और चुनौतीपूर्ण मिशन के लिए आवश्यक हैं। सेना ने इस मिशन में विभिन्न विशेषज्ञ टीमों को तैनात किया है, जिसमें चिकित्सा दल, एम्बुलेंस और बचाव कार्यों के लिए आवश्यक सभी उपकरण शामिल हैं।

सेना ने सुरंग में फंसे लोगों को निकालने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करना शुरू कर दिया है। इस घटना को लेकर सीएम रेड्डी ने कहा कि सुरंग ढहने और कई लोगों के फंसने की सूचना मिलने के बाद अधिकारियों को तुरंत सतर्क किया गया। मैंने जिला कलेक्टर, एसपी, अग्निशमन विभाग, हाइड्रो और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत उपाय करने के आदेश दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से फोन पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने राज्य के एसएलबीसी सुरंग में फंसे कर्मियों के बचाव अभियान पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम रेड्डी को आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार इस बचाव कार्य में हर संभव मदद और सहायता प्रदान करेगी। आपको बता दें कि यह सुरंग नागरकुर्नूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल (एसएलबीसी) के निर्माणाधीन खंड पर अमराबाद में स्थित है।

यह भी पढ़ें :  शामली में विकास भवन में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक, लापरवाह अफसरों को लगाई फटकार
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय