Monday, January 20, 2025

श्री राम लला के गेटअप में महाराष्ट्र से अयोध्या पहुंची वेदिका, कहा- ‘जय श्री राम’

अयोध्या। महाराष्ट्र की रहने वाली वेदिका जायसवाल श्री रामलला के गेटअप में तैयार होकर अयोध्या पहुंची हैं। चौथी क्लास की छात्रा भगवान राम को अपना दोस्त मानती हैं। बच्ची में सनातन के प्रति गहरी आस्था है और महाभारत और रामायण का ज्ञान भी है। वेदिका के साथ उनकी मां दीक्षा जायसवाल भी अयोध्या पहुंची हैं। श्री राम लला के गेटअप में वेदिका को देखकर अयोध्यावासी भी भाव-विभोर हो रहे रहे हैं। दरअसल, 22 जनवरी 2024 को श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। प्राण प्रतिष्ठा की पहली सालगिरह पर अयोध्या में तीन दिवसीय भव्य महोत्सव आयोजित हो रहा है।

 

मंसूरपुर में ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 

इस महोत्सव में शामिल होने के लिए देशभर में लोग पहुंच रहे हैं। दीक्षा जायसवाल ने बातचीत में बताया कि 22 जनवरी 2024 को जब श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई। मुझे तब लगा था कि मैं श्री राम लला के गेटअप में अपनी बेटी को तैयार करूंगी। उन्होंने बताया, “मैंने बेटी को श्री राम लला के गेटअप में तैयार करने के लिए करीब दो महीने तय तैयारी की। क्योंकि, इस गेटअप में जिन चीजों का इस्तेमाल किया गया वह ऑनलाइन नहीं मिल रहा था। पिछली बार जब हम राम लला के दर्शन करने आए तब मेरी बेटी के माथे पर श्री राम लला का चंदन पुजारियों के द्वारा लगाया गया था। इससे ज्यादा हमें क्या चाहिए था।”

 

सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार, बीजेपी ने नेता से झाड़ा पल्ला !

 

 

उन्होंने कहा, “मैं देश के सभी अभिभावकों से अपील करती हूं कि वह अपने बच्चों को सनातन से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने के लिए भी प्रोत्साहित करें। सिर्फ अंग्रेजी मीडियम के स्कूलों में पढ़ाने से काम नहीं चलेगा।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। मेरी बच्ची श्री राम लला के गेटअप में तैयार हुई है। इस मंदिर के बनने से हर भारतीय का सपना पूरा हुआ है। वहीं वेदिका जायसवाल ने आईएएनएस के साथ बातचीत के दौरान जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए सुंदर स्तुति सुनाई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!