Thursday, May 9, 2024

जिला पंचायत गौतमबुद्धनगर की हुई बोर्ड बैठक, वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पास

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

नोएडा। जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत गौतमबुद्धनगर की बोर्ड बैठक हुई। बोर्ड बैठक में सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाॅ महेश शर्मा, विधायक दादरी तेजपाल नागर, विधान परिषद सदस्य श्रीचन्द शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी जर्नादन सिंह, सदस्य जिला पंचायत देवा भाटी, मोहिनी, जयवती नागर, सुनील भाटी सहित अन्य नामित व मनोनीत प्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में वित्तीय वर्ष 2023-24 के पुनिरीक्षित बजट आय 98873646 रूपये एवं व्यय 95388536 रूपये तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 का मूल बजट आय 1054000 रूपये एवं व्यय 95648356 रूपये की धनराशि का बजट सर्व सम्मति से स्वीकृत किया गया।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

बैठक के दौरान सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाॅ महेश शर्मा ने शासन की मंशा के अनुरूप समस्त अधिकारियों को कार्य करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अधिकारी विकास संबंधी कार्यों को समय से पूरा करें। बोर्ड बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25 की विकास परियोजना एवं जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों में 853 करदाताओं पर कर सूची का अनुमोदन किया गया। साथ ही आय बढ़ाने की दृष्टि से कासना मार्केट में 91 दुकानों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी।

 

 

अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत गौतमबुद्व नगर एके सिंह ने बताया कि बोर्ड बैठक के दौरान अध्यक्ष अमित चौधरी ने अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने व प्रकरण को शासन को सन्दर्भित करने के निर्देश दिए। जिसके संबंध में आवश्यक कार्रवाई की गई।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय