Sunday, December 22, 2024

शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम

मुंबई। अमेरिका के महंगाई आंकड़े और कंपनियों के तीसरी तिमाही के आने वाले परिणाम पर नजर गड़ाए निवेशकों के उत्साह में कमी से विश्व बाजार में आई गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली के कारण शेयर बाजार में आज कोहराम मच गया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 670.93 अंक अर्थात 0.93 प्रतिशत का गोता लगाकर 71,355.22 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 197.80 अंक यानी 0.91 प्रतिशत की गिरावट लेकर 21,513.00 अंक रह गया। दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में भी जमकर बिकवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.87 प्रतिशत लुढ़ककर 37,377.95 अंक और स्मॉलकैप 0.36 प्रतिशत टूटकर 43,660.04 अंक पर आ गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4074 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2065 में बिकवाली जबकि 1905 में लिवाली हुई वहीं 104 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 38 कंपनियों में गिरावट जबकि 12 में तेजी का रुख रहा।

विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका के महंगाई के आंकड़ों के साथ ही स्थानीय स्तर पर कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के परिणाम जारी होने शुरू हो गए हैं। इसपर निवेशकों की पैनी निगाह है। साथ ही लाल सागर में जारी तनाव के कारण यूरोप में शिपिंग लागत बढ़ गई है। इसके अलावा इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष का विस्तार लेबनान तक होने का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में निवेशकों के उत्साह में कमी रही, जिससे विश्व और घरेलू बाजार दोनों पर दबाव बढ़ा है।

इस दौरान बीएसई में पावर, रियल्टी और सर्विसेज समूह की 0.29 प्रतिशत तक की बढ़त को छोड़कर शेष 17 समूहों में बिकवाली हुई। इससे कमोडिटीज 1.44, सीडी 0.45, ऊर्जा 0.61, एफएमसीजी 1.55, वित्तीय सेवाएं 1.05, हेल्थकेयर 1.04, इंडस्ट्रियल्स 0.40, आईटी 0.90, दूरसंचार 0.93, यूटिलिटीज 0.17, ऑटो 0.27, बैंकिंग 1.42, कैपिटल गुड्स 0.31, कंज्यूमर डयूरेबल्स 0.72, धातु 1.40, तेल एवं गैस 0.28 और टेक समूह के शेयर 0.77 प्रतिशत लुढ़क गए।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.28, जर्मनी का डैक्स, हांगकांग का हैंगसेंग 1.88 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.42 प्रतिशत लुढ़क गया। हालांकि जापान के निक्केई में 0.27 प्रतिशत की बढ़त रही।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय