सहारनपुर। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आईटीआई द्वारा संयुक्त रूप 21 दिसम्बर 2024 को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में पी0पी0 बॉयलर सहारनपुर, स्वतंत्र माईक्रोफाईनेन्स प्रा0लि0, ऐकम फार्मा हरिद्वार, नवभारत फर्टिलाईजर्स लि0, प्रेरणा गु्रप आदि निजी क्षेत्र की लगभग 06 प्रतिष्ठित कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी।
मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम पर हमले के मामले में आरोपी शाहनवाज राना व सद्दाम राना को मिली ज़मानत
सहायक निदेशक सेवायोजन अरूण कुमार भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, डी-फार्मा, बी-फार्मा, बी0एस0सी0, एम0एस0सी0 इत्यादि पास एवं 18 से 35 वर्ष की आयु के हों तो 21 दिसम्बर को प्रातः 10ः00 बजे क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते है। प्रतिभागी इच्छुक अभ्यर्थियों को rojgaarsangam.up.gov.in व ncs.gov.in पर ऑनलाईन पंजीकरण करना अनिवार्य है और पंजीकरण करने के पश्चात पंजीकरण स्लिप यूजर आईडी व पासवर्ड के साथ बायोडाटा की छायाप्रति अपने साथ लायें।