मुजफ्फरनगर- राना स्टील में जीएसटी टीम पर छापे के दौरान हुई हमले की वारदात में जेल में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को आज बड़ी राहत मिली है।
अपर जिला जज प्रथम गोपाल उपाध्याय ने शाहनवाज राणा, सद्दाम राणा आदि को जमानत दे दी है ।
अपर जिला जज ने सुनवाई करने के बाद अपना फैसला रिजर्व रख लिया था और शाम को फैसला दिया, जिसमें दोनों की जमानत मंजूर कर दी गई है । बचाव पक्ष के वकील के मुताबिक कल उनकी जेल से रिहाई हो जाएगी।