Tuesday, December 17, 2024

मुज़फ्फरनगर में सम्पत्ति विवाद में महिला की हत्या, जेठ से हाथापाई के दौरान चारा काटने की मशीन के पट्टे में आई

बुढ़ाना। क्षेत्र के चंदहेड़ी मार्ग पर संपत्ति विवाद के चलते विधवा महिला की हत्या का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि उसके पति के दो भाइयों ने चारा काटने के दौरान हाथापाई की और मशीन के पट्टे पर धकेल दिया।

मीडिया को साथ लेकर जनपद की तस्वीर बदलने का प्रयास करेंगे: डीएम उमेश चन्द्र मिश्रा

मुजफ्फरनगर कोतवाली के गांव सलेमपुर निवासी विनोद पुत्र सुखराम ने अपनी पुत्री डोली की शादी गांव अटाली के अमित पाल पुत्र हरपाल से की थी। दो साल पहले अटाली गांव में एक झगड़े के दौरान उसके पति अमित की मौत हो गई थी। बंटवारे  में डोली के नाम चंदहेड़ी मार्ग पर एक मकान और गांव में खेती की जमीन में से हिस्सा मिला था। आरोप है कि खेती की जमीन में हिस्से को लेकर महिला के दोनों जेठ तकरार कर रहे थे।

मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम पर हमले के मामले में आरोपी शाहनवाज राना व सद्दाम राना को मिली ज़मानत

आरोप है कि सोमवार को महिला डोली गांव अटाली में अपनी हिस्से की जमीन पर गई थी। उसके दोनों जेठ ने उसे धारदार असलाह दिखाकर उसे भगा दिया। महिला ने अपने मोबाइल में वह घटना कैद कर ली। शाम के समय डोली चंदहेड़ी मार्ग पर अपने मकान में पशुओ के लिए चारा काट रही थी। आरोप है कि उसी दौरान उसके जेठ आए और उससे मोबाइल छीनने का प्रयास किया।

दैनिक राशिफल….. 17 दिसम्बर, 2024, मंगलवार

महिला के पिता विनोद ने बताया कि प्रयास में असफल होने पर उन्होंने डोली को घास काटने की मशीन की ओर धकेल दिया। महिला की मौके पर मौत हो गई। आरोपित मौके से फरार हो गए। सूचना पर सीओ गजेंद्र पाल सिंह व इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के भेजने को कहा। मृतका के मायके वालों ने हत्या आरोपियो को तुरंत गिरफ्तार करने को लेकर हंगामा किया। पुलिस के साथ पोस्टमार्टम को भेजने को लेकर मायका पक्ष के लोगो से जमकर बहस हुई।

विधायक पल्लवी पटेल ने खत्म किया धरना, कहा- भाजपा के भ्रष्टाचार के दलदल में खिला है कमल

बाद में सीओ के समझाने पर स्वजन शांत हुए। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता विनोद की ओर से मृतक महिला के जेठ विपिन व सचिन के विरुद्ध तहरीर दी गई है। इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

वाराणसी : सोशल मीडिया पर लाइव आकर युवक ने की खुदकुशी, पत्नी के एलआईसी एजेंट बनने से था नाराज

पुलिस पर लगाए आरोप: मृतका के स्वजन ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। जिसमें आरोप है कि महिला के गांव में खेती की जमीन में घुसने पर जेठ द्वारा धारदार हथियार दिखाते हुए एक वीडियो बनाई थी। जिसको लेकर वह थाने में गई और तहरीर भी दी थी। जिस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसके जेठ को भी पुलिस की ओर से ही बताया गया कि महिला के पास इनकी वीडियो है। उसी कारण उसके जेठ वह वीडियो डिलीट कराने उसके घर आ धमके और घटना को अंजाम दिया। पुलिस यदि समय रहते कार्रवाई करती तो महिला के साथ यह घटना नही होती।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय