एसएसपी अभिषेक सिंह ने जिले की मीडिया की सकारात्मक सोच की सराहना की
जनहित में होने वाले हर काम में जिले के पत्रकार दिल खोलकर साथ देंगे: अनिल रॉयल
डीएम-एसएसपी की मौजूदगी मे पत्रकारों को परिचय पत्र और दो लाख का बीमा पत्र भी वितरित
जनहित में होने वाले हर काम में जिले के पत्रकार दिल खोलकर साथ देंगे: अनिल रॉयल
डीएम-एसएसपी की मौजूदगी मे पत्रकारों को परिचय पत्र और दो लाख का बीमा पत्र भी वितरित
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि वे मीडिया को साथ लेकर जिले की तस्वीर बदलने के प्रयास करेंगे। एसएसपी अभिषेक सिंह ने जिले की मीडिया की सकारात्मक सोच की सराहना की। मीडिया सेन्टर के अध्यक्ष अनिल रॉयल ने भरोसा दिलाया कि जनहित में होने वाले हर काम में जिले के पत्रकार दिल खोलकर साथ देंगे।
मीडिया सेंटर पर आयोजित एक समारोह में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह व मीडिया सेंटर के अध्यक्ष अनिल रॉयल द्वारा सभी सदस्यों को कार्ड वितरित किए गए।मीडिया सेन्टर द्वारा आयोजित
समारोह में मीडिया सेंटर मुजफ्फरनगर की नवगठित कार्यकारिणी वर्ष 2024-25 के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को परिचय पत्र और बीमा पत्र वितरित किये गए।
मीडिया सेन्टर के अध्यक्ष अनिल रॉयल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त गजेन्द्र सिंह,
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, उप जिलाधिकारी सदर निकिता शर्मा, उप जिलाधिकारी बुढाना राजकुमार, उप जिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी, उप जिलाधिकारी संजय सिंह, सीओ सिटी ब्योम बिन्दल, नगर पालिका ईओ डा. प्रज्ञा सिंह का सम्मान किया।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुजफ्फरनगर में पर्यटन, कृषि और औद्योगिक क्षेत्र में काम करने
के लिए बहुत कुछ है। उनका प्रयास रहेगा कि मुजफ्फरनगर को विकास की राह पर तेजी से बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए मीडिया का सहयोग अपेक्षित है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा कि जिले का मीडिया सकारात्मक सोच वाला है। अपराधियों के खिलाफ
कार्यवाही में हमेशा मीडिया सहयोग करती रही है। उनका प्रयास है कि पीडि़तों को जल्द से जल्द इंसाफ मिले।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने भी हर विषम परिस्थतियों में मिले सहयोग के लिए मीडिया का आभार
जताया। उन्होंने कहा कि चुनाव हो या फिर समाज हित से जुड़े मुद्दे, मीडिया ने कंधे से कंधा मिलाकर पुलिस प्रशासन का सहयोग किया है।
अपर जिलाधिकारी वित्त गजेन्द्र सिंह ने कहा कि मुजफ्फरनगर की मीडिया का रूप अन्य जिलों के मुकाबले काफी सकारात्मक है। वो विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मीडिया का सहयोग लेंगे।
सीओ सिटी ब्योम बिन्दल ने कहा कि सड़क सुरक्षा से जुड़े अभियानों में मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रही है, क्योंकि
मीडिया के सहारे ही जनमानस को सड़क सुरक्षा के नियमों को लेकर जागरूक किया जा सकता है। लोग जागरूक होंगे, तभी नियमों का पालन करेंगे। एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने भी जिले के पत्रकारों की सोच की सराहना की।
मीडिया सेन्टर के अध्यक्ष अनिल रॉयल ने कहा कि विकास की राह में रोड़ा बनने वालों का मीडिया पहले से ही इलाज करती रही है। अपराध हो या फिर समाज से जुड़ा कोई भी मुद्दा। जिले की मीडिया पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा
मिलाकर सहयोग करती रही है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मीडिया सेन्टर में आकर अपनी बात रखने वाले पीडि़तों को गंभीरता से लेकर पुलिस प्रशासन उन्हें न्याय दिलाने का काम करें। उन्होंने मीडिया सेन्टर भवन के जीर्णोद्धार में सहयोग की अपील की।
इस दौरान मीडिया सेन्टर से जुड़े पत्रकारों को परिचय पत्र और दो लाख का बीमा पत्र भी वितरित किया गया। समापन
समारोह में विनेश पंवार,आशीष यादव, अनुज मुदगल, मुजम्मिल हुसैन, पवन अग्रवाल आदि ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस दौरान मीडिया सेंटर के अध्यक्ष अनिल रॉयल, बिनेश पंवार, अनुज मुदगल, आशीष यादव, मुजम्मिल हुसैन, पवन अग्रवाल, राधेश्याम वर्मा, मिर्जा गुलजार बेग, मो. दिलशाद गनी, डा. आरके सिंह, आरिफ शीशमहली, खुशी कुरेशी,
अमरीश बालियान, मौहम्मद शाहनवाज अंसारी, अमित कुमार, रविंद्र सिंह, संदीप सैनी, दीक्षित कुमार, आशीष कुमार,
प्रशांत, राव अहसान, दानिश थानवी, नरेश विश्वकर्मा, नौशाद खान, वसीम अहमद, नफीस राव, अमित कुमार, कुलदीप वर्मा, सन्नी त्यागी, विनित कुमार शर्मा, जीतेन्द्र राठी, नवनीत शर्मा, नासिर खान, अहसान राव, सन्नी धीमान, खुर्शीद सैफी,
नवाब अली, महफूज अली, नसीम सैफी, गौरव चौटाला, संजय धीमान, कमल बख्शी, वसीम सलमानी, इकरार फरीदी,
कुलदीप त्यागी, अनुज सैनी, शाहिद आलम जैदी, राधे सिंह, विजय मुंडे, शमशेर खान, सरताज कुरैशी, नौशाद कुरैशी, ब्रह्म प्रकाश शर्मा, वासुदेव शर्मा, डा. तनवीर गौहर, मुकुल दुआ, विवेक कुमार, पीयूष शर्मा, राजेश गोयल, अवनीश चौहान, रामनिवास कटारिया, राजीव धीमान, बिजेंद्र सैनी, अरविंद कुमार बुढ़ाना, रविंद्र सिंह शाहपुर, आफताब आलम मीरापुर, नरेन्द्र बालियान मोरना, इमान अली जानसठ, शिवकांत कुमार, धर्मेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।