Thursday, January 16, 2025

आजमगढ़ में सपा ‘नेताजी’ को दरोगा ने मार दिया सेल्यूट, एसएसपी ने कर दिया निलंबित

आजमगढ़- उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में प्रोटोकॉल का उल्लघन कर नेता को सेल्यूट करने के आरोप में सोमवार को पवई थाने में तैनात एक पुलिस उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

विधायक पल्लवी पटेल ने ‘जीजा’ के विभाग में भ्रष्टाचार के लगाए आरोप, चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के नीचे दिया धरना
‘सेल्यूट’ वाला वीडियो वायरल होने के बाद आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के आदेश पर आज यह कार्रवाई हुई । उप निरीक्षक गोपाल मौर्य पवई थाने पर तैनात थे। थाना क्षेत्र के सरायपुर गांव में समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी गगन यादव एक पीड़ित परिवार से मिलने आये थे । गाड़ी से उतरते ही उनको सब इंस्पेक्टर गोपाल मौर्य ने सेल्यूट किया और उनसे हाथ मिलाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया ।

मीडिया को साथ लेकर जनपद की तस्वीर बदलने का प्रयास करेंगे: डीएम उमेश चन्द्र मिश्रा
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि पवई थाना क्षेत्र के सरायपुर गांव में कुछ दिन पूर्व हत्या हो गई थी। उसी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए सपा नेता व अखिलेश यादव के करीबियों में गिने जाने वाले गगन यादव आए हुए थे। सुरक्षा-व्यवस्था को कायम रखने के लिए पवई थाना प्रभारी ने सब इंस्पेक्टर गोपाल माैर्य व दो सिपाहियों की ड्यूटी लगाई थी।

सुनील पाल के अपहरणकर्ता अब तक कर चुके 10 अभिनेताओं का अपहरण, अब शक्ति कपूर का था नंबर
चिराग जैन ने बताया कि सब इंस्पेक्टर द्वारा गगन यादव को सेल्यूट किया गया जो उनके कर्तव्य और प्रोटोकॉल के नियम के अनुरूप नहीं है। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस सूचना का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से सब इंस्पेक्टर गोपाल मौर्य को निलंबित किया गया। उनके विरुद्ध जांच की जा रही है जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे। उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!