सहारनपुर (नकुड़)। बस स्टैंड पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार देवर-भाभी को टक्कर मार दी। हादसे में महिला उछलकर सड़क पर जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई। घायल देवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक को मौके पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम पर हमले के मामले में आरोपी शाहनवाज राना व सद्दाम राना को मिली ज़मानत
प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर गांव निवासी अमर सिंह अपनी भाभी सुरेश देवी (48) पत्नी मुंशीराम के साथ नकुड़ बस अड्डे पर स्थित बैंक में आया था। वह दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। बैंक से थोड़ी ही दूर सहारनपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर लगते ही सुरेश करीब 10 फिट उछलकर सड़क पर जा गिरी, जिसके सिर में गहरी चोट आई।
जबकि उसका देवर भी घायल हो गया। पुलिस दोनों को सीएचसी लेकर गई। जहां पर डॉक्टरों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक ने वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। सीओ एसएन वैभव पांडेय ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर उसके चालक को हिरासत में ले लिया है।