Wednesday, April 16, 2025

नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई: अवैध निर्माण सील, थाना प्रभारी को सौंपी जिम्मेदारी

नोएडा: नोएडा प्राधिकरण ने ग्राम वाजिदपुर में हो रहे अवैध निर्माण को रोकने के लिए आज बड़ी कार्रवाई की। पुलिस बल के साथ मिलकर इस अवैध निर्माण को सील कर दिया गया। यह भूमि नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित और अर्जित भूमि है, जहां बिना अनुमति बहुमंजिला इमारत का निर्माण हो रहा था।

नोएडा के डूब क्षेत्र में प्राधिकरण व जिला प्रशासन का एक्शन, 480 करोड़ की भूमि अतिक्रमण मुक्त

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ कार्यालय से जारी प्रेस नोट के अनुसार, ग्राम वाजिदपुर स्थित खसरा संख्या-168, 198 और 199 की भूमि नोएडा प्राधिकरण की अर्जित/अधिसूचित भूमि है। यहाँ कुछ अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा प्राधिकरण की अनुमति के बिना फ्लैटनुमा बहुमंजिला इमारत बनाकर अवैध निर्माण किया जा रहा था। प्राधिकरण ने इस अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार नोटिस जारी किए, परंतु अतिक्रमणकर्ताओं ने निर्माण कार्य जारी रखा।

नोएडा में वृंदावन से दर्शन कर आ रहे तीन घायल, चालक की मौत, दूसरे हादसे में दो मरे

उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने भी याचिका संख्या 27072/2024 में 20 अगस्त 2024 को यथास्थिति के आदेश पारित किए थे, लेकिन अतिक्रमणकर्ताओं ने इन आदेशों की अवहेलना करते हुए अवैध निर्माण जारी रखा।नोएडा प्राधिकरण ने न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत प्रत्यावेदन को 4 नवंबर 2024 को निरस्त कर दिया था। विशेष कार्याधिकारी (भूलेख) ने 26 दिसंबर 2024 को थाना-एक्सप्रेस वे के थानाध्यक्ष को निर्माण कार्य रुकवाने का आदेश दिया, परंतु निर्माण कार्य नहीं रोका गया।

उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स का काउंटडाउन शुरू, खेलों का कैलेंडर जारी

आज (मंगलवार) प्राधिकरण ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेशों के बावजूद चल रहे निर्माण कार्य को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही की। पुलिस बल और नोएडा प्राधिकरण की टीम ने अनाधिकृत निर्माण को सील कर दिया। सीलिंग के बाद देखरेख की जिम्मेदारी थाना-एक्सप्रेस वे, सेक्टर-135 के थानाध्यक्ष को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें :  सहारनपुर : पिकअप गाड़ी की टक्कर से ग्रामीण का मकान क्षतिग्रस्त,पीड़ित ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय