गाजियाबाद। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय पर जनसुनवाई की। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों को निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को भेज दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएं।
मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़, कई घायल, दर्जनों की मौत, आज नहीं होगा अमृत स्नान
इसी के साथ हर शिकायत का निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता के साथ किया जाना सुनिश्चित किया जाएं। शिकायत निस्तारण के उपरांत शिकायतकर्ता से शिकायत के निस्तारण का फीडबैक लेना भी सुनिश्चित किया जाएं। जनसुनवाई के दौरान एडीएम एल/ए विवेक कुमार, एडीएम न्यायिक अंजुम बी. सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।