मेरठ। जिलाधिकारी दीपक मीणा सलावा में निर्माणधीन मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के निर्माण स्थल पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने सलावा में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने बैठक कर निर्माण कार्यों से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से बातचीत की, साथ ही निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बता दें कि इससे पहले शनिवार को कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, डीआईजी कलानिधि नैथानी, डीएम दीपक मीणा व एसएसपी डा. विपिन ताडा द्वारा सलावा में निर्माणाधीन मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया जा चुका है। आधिकारिक सूत्रों की माने तो कभी भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निरीक्षण के लिए आ सकते हैं। इसी के चलते अधिकारी अपनी तैयारियों में जुटे हैं। हालांकि मुख्यमंत्री के दौरे का कोई आधिकारिक कार्यक्रम की सूचना नहीं है।
मुजफ्फरनगर में ट्यूशन से लौट रही छात्राओं पर युवकों ने किया बेल्टों से हमला, 4 युवक हिरासत में !
सलावा में बन रहे मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य प्रोजेक्ट के अनुसार 14 अगस्त 2025 तक पूरा करना है। उसके बाद यह विश्वविद्यालय निर्माण एजेंसी द्वारा हैंड ओवर कर दिया जाएगा। उसके बाद वर्ष 2026 के शिक्षा सत्र से पहले एडमिशन शुरू करने का लक्ष्य इसमें रखा गया है। इसके बनने के बाद ऐसे युवा जो खेलों में छा जाना चाहते हैं उनके सपनों को उड़ान मिलेगी।