नोएडा। नोएडा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में आज (मंगलवार) डूब क्षेत्र में भू-माफिया द्वारा किये गए अवैध कब्जों पर बुलडोजर व जेसीबी चलाकर 480 करोड़ की भूमि से अतिक्रमण हटवाया गया। इस कार्यवाही के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
मुजफ्फरनगर में ट्यूशन से लौट रही छात्राओं पर युवकों ने किया बेल्टों से हमला, 4 युवक हिरासत में !
नोएडा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन संयुक्त रूप से भू-माफियाओं के विरूद्ध एक्शन में है। प्राधिकरण द्वारा की जा रही कार्यवाही से नोएडा शहर में अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मचा हुआ है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने डूब क्षेत्र में अतिक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से आज वर्क सर्किल-6 के कार्यक्षेत्र में पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर व जेसीबी लगाकर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि की बाजार लागत लगभग 480 करोड़ बताई जा रही है।उन्होंने बताया कि इस जमीन को खाली करने के लिए वर्क सर्किल-6 के द्वारा पूर्व में नोटिस भी भेजा गया था। इसके बावजूद इस जमीन को भू-माफियाओं ने खाली नहीं किया। इस पर प्राधिकरण द्वारा भारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया।
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने सख्त निर्देश दिए हैं कि डूब क्षेत्र में अतिक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगया जाए। जहां पर भी अवैध निर्माण या कब्जा किया गया है। उसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। उक्त निर्देशों के क्रम में आज अवैध अतिक्रमण को खाली कराया गया। नोएडा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन द्वारा अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ की जा रही है कार्यवाही से भू-माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।