Thursday, April 10, 2025

मुजफ्फरनगर में ट्यूशन से लौट रही छात्राओं पर युवकों ने किया बेल्टों से हमला, 4 युवक हिरासत में !

मुजफ्फरनगर: योगी सरकार की चेतावनी के बावजूद कुछ असामाजिक तत्व बाज नहीं आ रहे हैं। एक ताज़ा घटना में, ट्यूशन पढ़कर लौट रही छात्राओं पर कुछ युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना रुड़की रोड पर हुई और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

मुज़फ्फरनगर में सक्षम ट्रेडर्स पर जीएसटी ने की छापेमारी, राणा स्टील में मिले थे दस्तावेज, व्यापारियों में मची खलबली

पुलिस ने जानकारी दी कि सोशल मीडिया पर थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के अंतर्गत नावल्टी तिराहा, रुड़की रोड पर कुछ युवकों द्वारा छात्राओं के साथ मारपीट और छेड़खानी की वीडियो प्रसारित हो रही है। इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए, पीड़िता की शिकायत के आधार पर थाना कोतवाली नगर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और घटना में शामिल अभियुक्तों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के बाद पूर्व विधायक नूर सलीम राणा पर भी मुकदमा दर्ज हुआ

इस घटना के संबंध में सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर व्योम बिंदल ने बताया कि ट्यूशन पढ़कर लौट रही छात्राओं पर कुछ युवकों ने बेल्टों से जानलेवा हमला किया है, यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में ले लिया है।

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर का मुजफ्फरनगर के पलड़ी गांव में दौरा, सनी के परिवार से मिलकर दी सांत्वना

इस मामले को लेकर शहर कोतवाली के बाहर परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। युवतियों ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में रुड़की रोड पर अंजुमन पैलेस के बाहर रविवार की शाम को ट्यूशन से वापस लौटते समय पीछे आकर चार युवकों ने बेल्टों से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गई। हमला करने वाले युवकों के चंगुल से राहगीरों व आसपास के दुकानदारों ने बीच-बचाव कर छुड़वाया।

यह भी पढ़ें :  नमोघाट पर पहुंचे अभिनेता सनी देओल और रणदीप हुड्डा ,'जाट' फिल्म के गाने का अनावरण

मुजफ्फरनगर में विद्युत सप्लाई रहेगी बंद, जानें कब और क्यों

आज पीड़ित छात्राओं ने अपने परिजनों के साथ शहर कोतवाली पहुंच कर हमलावर युवकों के खिलाफ तहरीर दी और कार्यवाही की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय