मुजफ्फरनगर। जीएसटी विभाग ने मेरठ से आई विशेष टीम के साथ नई मंडी क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यापारिक प्रतिष्ठान सक्षम ट्रेडर्स पर छापेमारी की। यह कार्रवाई हाल ही में राणा स्टील पर हुई छापेमारी में बरामद दस्तावेजों के आधार पर की गई।
पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के बाद पूर्व विधायक नूर सलीम राणा पर भी मुकदमा दर्ज हुआ
जीएसटी विभाग ने कुछ दिनों पहले राना स्टील पर छापा मारा था। इस दौरान मिले कागजातों में कई संदिग्ध लेनदेन और कर चोरी से संबंधित जानकारी मिली थी। इन्हीं कागजातों के आधार पर सक्षम ट्रेडर्स का नाम सामने आया था। प्रारंभिक जांच में सक्षम ट्रेडर्स पर जीएसटी नियमों के उल्लंघन और कर चोरी का संदेह हुआ, जिसके बाद टीम ने छापा मारने का निर्णय लिया।
टीम ने सुबह सक्षम ट्रेडर्स के कार्यालय और गोदामों पर छापा मारा। व्यापार से जुड़े सभी लेनदेन, बिलिंग, रजिस्ट्रियां और जीएसटी रिटर्न की गहन जांच की गई। कर्मचारियों से पूछताछ के साथ कंप्यूटर और फाइलों को खंगाला गया। संदिग्ध दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड्स को जब्त किया गया।
विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी, तीन महीने कुवैत में गुज़ारने वाले युवक ने लगाए गंभीर आरोप
जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में व्यापारिक गतिविधियों में अनियमितताओं के संकेत मिले हैं। सक्षम ट्रेडर्स द्वारा बड़े पैमाने पर कर चोरी की आशंका जताई जा रही है। विभाग यह सुनिश्चित कर रहा है कि दस्तावेजों की गहन जांच के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाए।
मुजफ्फरनगर में विद्युत सप्लाई रहेगी बंद, जानें कब और क्यों
जीएसटी की इस कार्रवाई से स्थानीय व्यापारियों में खलबली मच गई। व्यापारियों का कहना है कि इस तरह की अचानक कार्रवाई से व्यापार प्रभावित होता है। कई व्यापारियों ने दावा किया कि वे जीएसटी नियमों का पूरी तरह पालन करते हैं।