खतौली। दलित युवक की पीट पीटकर सरे आम हत्या किए जाने से भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में कानून का राज कायम होने का ढिंढोरा पीटे जाने की पोल खुल गई है। पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने और मदद करने में उनके द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी।
मुजफ्फरनगर में ट्यूशन से लौट रही छात्राओं पर युवकों ने किया बेल्टों से हमला, 4 युवक हिरासत में !
उपरोक्त विचार आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने सोमवार को गांव पलड़ी पहुंचकर मृतक दलित युवक सन्नी के परिजनों को सांत्वना जताने के बाद प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए व्यक्त किए। सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि एक दलित युवक की बीच सड़क पर हत्या किए जाने से पुलिस की शिथिल कार्यप्रणाली भी जग ज़ाहिर हो गई है। एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कानून का राज कायम होने के बड़े बड़े दावे करते हैं। दूसरी और एक दलित युवक की सरे आम पीटकर हत्या कर दी जाती है।
सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने दलित युवक सन्नी की निर्मम हत्या किए जाने को प्रदेश में कानून व्यवस्था का बड़ा फैलियर बताते हुए कहा कि हत्यारों ने गरीब परिवार के अकेले कमाने वाले युवक की हत्या करने के साथ ही उसके पूरे परिवार को लावारिस कर दिया है। मृतक सन्नी की मां और बहनों की आंखों के आंसू नहीं सूख रहे हैं।
मुज़फ्फरनगर में राणा परिवार पर एक और आया संकट, पूर्व विधायक नूर सलीम राणा पर भी हुआ मुकदमा दर्ज
सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि वो पीडि़त परिवार के बुलावे पर उनसे मिलने आए हैं। पीडि़त परिवार के साथ वार्ता करके उन्होंने उनके दर्द को सांझा किया है। पीडि़त परिवार ने उन्हें अपनी कुछ मांगों से अवगत कराया है। उनका प्रयास पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने के साथ ही उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक दिलाने का रहेगा।
विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी, तीन महीने कुवैत में गुज़ारने वाले युवक ने लगाए गंभीर आरोप
इस प्रकरण में दलित समाज के लोगों के विरुद्ध पुलिस द्वारा संगीन धाराओं में दर्ज किए गए मुकदमे के संबंध में सवाल पूछे जाने पर सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि इस संबंध में उनके द्वारा जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर पीडि़तों को न्याय दिलाने की मांग की जायेगी।
मुजफ्फरनगर में विद्युत सप्लाई रहेगी बंद, जानें कब और क्यों
सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने ग्रामीणों से शांति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग करने की अपील इस अवसर पर की। सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने गांव में मौजूद सीओ रामाशीष यादव और कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा से हत्याकांड की पूरी जानकारी लेकर सभी हत्यारोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की मांग की। कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने सांसद चंद्रशेखर आज़ाद को अवगत कराया कि सन्नी हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। बाकी हत्यारोपित भी शीघ्र ही जेल में होंगे।