मेरठ। थाना सरधना पुलिस ने राहगीरों से मोबाईल छीनकर भागने वाला शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से छीना गया मोबाईल फोन बरामद किया है।
मुज़फ्फरनगर में दबंगों ने ग्राम प्रधान को पीटा, बेटी से भी अभद्रता, पति से भी की मार पिटाई
[irp cats=”24”]
एसएसपी मेरठ के आदेशानुसार जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सरधना पुलिस द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत मुकदमा का आरोपी इरशाद निवासी किला खेवान थाना सरधना जनपद मेरठ को खिर्वा रोड़ से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोत्त में छिना हुआ एक अदद मोबाईल ओपो रेनो बरामद किया गया है। अभियुक्त को समय से मा0न्याय0 के समक्ष पेश किया जायेगा।