मुजफ्फरनगर। नगरपालिका कांवड़ यात्रा के दौरान 33 लाख 78 हजार रुपये खर्च करेगी। शिव चौक पर कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। शहर के कांवड़ मार्गों की गलियों की बेरिकेडिंग से लेकर टूटी सड़कों पर पैचवर्क कराया जाएगा।
नगर पालिका ईओ प्रज्ञा सिंह ने बताया कि शिव चौक पर कांवड़ कंट्रोल रूम बनाने पर पालिका एक लाख 67 हजार रुपये खर्च करेगी। इसी के साथ कंट्रोल रूम की छत की वाटर प्रूफिंग पर 37 हजार 800 रुपये खर्च होगा। कंट्रोल रूम में खोया पाया केंद्र स्थापित करने पर तीन लाख 88 हजार 800 रुपये खर्च किए जाएंगे।
पुलिस लाइन के कंट्रोल रूम को शिव चौक पर स्थापित करने, कांवड़ मार्ग पर कैमरे लगाने एवं एक ड्रोन की व्यवस्था पर पालिका पांच लाख 31 हजार 830 रुपये खर्च करेगी। शिव चौक पर लोहे की हेवी बेरिकेडिंग पर दो लाख 78 हजार 290 रुपये खर्च होंगे।
शिव चौक से सूजडू चंंगी तक डिवाइडर के कट पर एवं लिंक गलियों पर और सुजडू से वहलना चौक तक डिवाइडर बेरिकेडिंग का कार्य होगा। इस पर पांच लाख 44 हजार 130 रुपये खर्च होंगे।
शिवचौक से लेकर हनुमान चौक होते हुए काली नदी तक की गलियों में बेरिकेडिंग पर एक लाख 47 हजार 630 रुपये खर्च होंगे। शिव चौक से अहिल्याबाई चौक तक डिवाइडर पर एवं लिंक गलियों पर बेरिकेडिंग पर चार लाख 92 हजार 810 रुपये खर्च होंगे। कांवड़ मार्ग पर पैचवर्क पर चार लाख 98 हजार 100 रुपये खर्च होंगे।
नगर पालिका स्कूल के डिवाइडर को उठाने और बाद में रखने पर पालिका 49 हजार 800 रुपये खर्च करेगी। इस मद में पालिका कुल 33 लाख 78 हजार रुपये खर्च करेगी।
नगर पालिका की ईओ प्रज्ञा सिंह का कहना है कि कांवड़ यात्रा के तय समय से पहले पालिका कार्य पूरा कराने की तैयारी कर रही है।