मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपने परिजनों पर जबरन शादी का दबाव बनाने और दहेज के लिए जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। युवती ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिसमें उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से सुरक्षा की गुहार लगाई।
युवती ने आरोप लगाया कि उसके परिजन, विशेषकर उसकी मां, दहेज के लिए उसकी जान लेने की धमकी दे रहे हैं। मामले में रतनपुरी पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। रतनपुरी थाना पुलिस के साथ तीन अन्य थानों की फोर्स ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए देर रात युवती को उसके घर से मुक्त कराया और थाने लाया गया।
“मुज़फ्फरनगर में “स्कूल के दोस्तों ने की हदें पार, 11वीं के छात्र को गोली मारी”
इसके बाद बुढ़ाना महिला थाने की एसएचओ ने युवती को जिला अस्पताल स्थित वन स्टॉप सेंटर में भर्ती कराया है, जहां उसकी काउंसलिंग और सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। मामले की जांच जारी है और युवती के आरोपों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।