Saturday, May 17, 2025

मुजफ्फरनगर में धर्म परिवर्तन और बलात्कार का मामला निकला झूठा, साले से रुपये ऐंठने को जीजा ने रचा षड्यंत्र

मुजफ्फरनगर। पुलिस ने शनिवार को झूठे दुष्कर्म के मुकदमें से पर्दा उठाया है, साथ ही दो आरोपी साजिशकर्ताओ को गिरफ्तार किया है व मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। आरोपियो ने रकम ऐंठने लिए पूरा षडयंत्र रचा था।

म्यांमार से बंधन मुक्त होकर आए युवक ने लिखाया मुकदमा, टाइपिंग के लिए रखा था, लगा लिया फ्रॉड में

बताया जा रहा है कि हरिद्वार क्षेत्र की रहने युवती को मोहरा बनाकर आरोपियों ने झूठे दुष्कर्म की कहानी रची थी, वहीं इस पूरे मामले में तहरीर देकर एक व्यक्ति के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा लिया था, लेकिन नगर कोतवाली पुलिस की सक्रियता के चलते झूठे मुकदमे का भंडाफोड़ हो गया।

मुज़फ्फरनगर में कुत्तों का आतंक, बच्ची को किया लहूलुहान, पहाड़े पर भी हमला, उसकी हुई मौत

सहायक पुलिस अधीक्षक/थाना प्रभारी कोतवाली नगर राजेश गुणावत के नेतृत्व में 26 अप्रैल को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा रुपये हडपने की नीयत से फर्जी दुष्कर्म व धर्म परिवर्तन का मुकदमा लिखवाने के मुख्य साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। आरोपियो के कब्जे से 20 हजार रुपये बरामद किये गये। आरोपियो की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली  पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

मुजफ्फरनगर सिटी कोतवाली में रहेंगे दो प्रभारी, आईपीएस राजेश गुनावत के साथ उमेश रोरिया को भी चार्ज

थाना प्रभारी राजेश गुणावत ने बताया कि 21 अप्रैल को वादिया डोली पुत्री स्व. अमर सिंह निवासी ग्राम धनपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार द्वारा थाना कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया गया था कि बाबर पुत्र उम्मेद निवासी गोपाली थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर के द्वारा उसके साथ मुजफ्फऱनगर लाकर दुष्कर्म किया गया तथा धर्म परिवर्तन कराया गया। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा जांच क्षेत्राधिकारी नगर राजू कुमार द्वारा सम्पादित की जाने लगी।

“मुजफ्फरनगर में युवती ने परिजनों पर लगाए सनसनीखेज आरोप, जबरन शादी और जान से मारने की धमकी का वीडियो वायरल”

क्षेत्राधिकारी नगर व थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा सभी बिन्दुओं पर गहनता से जांच की गयी तथा संकलित साक्ष्य व सर्विलांस की मदद से वादिया का तहरीर में उल्लेखित दिनांक में मुजफ्फरनगर में होना नही पाया गया तथा वादिया के द्वारा बाबर उपरोक्त पर लगाये गये आरोप असत्य पाये गये।

मुजफ्फरनगर में कार सवार युवक की बीच सड़क पर पिटाई, भाजपा नेता पर भी हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि गिरफ्तार शाहनवाज उर्फ नवाज पुत्र शमशाद निवासी ग्राम दधेडू थाना चरथावल, सदाकत प्रधान पुत्र याकूब निवासी ग्राम बढीवाला थाना छपार द्वारा यह पूरा षडयंत्र बाबर से रुपये हडपने के लिए रचा गया। आरोपी शाहनवाज, बाबर का सगा बहनोई है। योजनाबद्ध तरीके से शाहनवाज व सदाकत द्वारा डोली को थाना कोतवाली नगर मुकदमा लिखवाने के लिए अपनी योजना में शामिल किया गया । आरोपियो द्वारा इस दौरान बाबर उपरोक्त से 1.25 लाख रुपये हडप लिये गए थे।

मुजफ्फरनगर में बीजेपी ने घोषित किए मंडल अध्यक्ष, प्रवीण को मिली ये ज़िम्मेदारी

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दोनों आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है तथा नामित बाबर से लिये गये 1.25 लाख रुपये में से 20 हजार रुपये बरामद किये गये है। दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा शातिर डोली की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरिक्षक धर्मेन्द्र श्योराण कांस्टेबल विनीत थाना, दिनेश कुमार थाना कोतवाली नगर मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय