मुज़फ्फरनगर। थाना नई मंडी पुलिस ने 15 मई को मौहल्ला गांधी कॉलोनी की बचन सिंह कॉलोनी में हुई गोलीकांड की घटना में वांछित मुख्य आरोपी अमन को शनिवार, 17 मई को एटूजेड रोड पर मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार कर लिया।
मुठभेड़ के दौरान आरोपी अमन ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस तथा बिना नंबर प्लेट की एक्टिवा स्कूटी बरामद हुई है।
भोपा थाना पुलिस की दो बड़ी कार्रवाई: डंपर चोरी का आरोपी गिरफ्तार, कबूतर प्रतियोगिता में मचा हड़कंप
15 मई को बच्चन सिंह कॉलोनी निवासी समर सिंह और अनीता शर्मा की ओर से नई मंडी थाने में दो अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कराई गईं थी ।समर सिंह के मुताबिक, आरोपी अमन और उसके साथियों आकाश, अर्जुन, कुणाल, एलेक्स उर्फ वतन बालियान और दो अज्ञात व्यक्तियों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी। वहीं, अनीता शर्मा ने शिकायत दी कि अमन और उसके साथियों ने उनके पुत्र यश शर्मा को घर से बुलाकर करीब 150 मीटर दूर गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
SSP दफ्तर में काम करती है आरोपियों की मां, पुलिस नहीं कर रही पिटने वालों की सुनवाई
बता दें कि 17 मई को मुखबिर की सूचना पर नई मंडी पुलिस टीम एटूजेड रोड पर चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध स्कूटी बिना नंबर प्लेट के आती दिखी। रुकने का इशारा करने पर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी अमन घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण अमन पुत्र बिजेंद्र भोकरहेड़ी, थाना भोपा, मुजफ्फरनगर,वर्तमान पता: अंकित विहार, थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर है ।
अमन से एक अवैध तमंचा 12 बोर,एक जिन्दा और एक खोखा कारतूस भी पुलिस ने बरामद दिखाया है ।साथ ही उससे बिना नंबर प्लेट की एक्टिवा स्कूटी भी बरामद की गई है ।
अमन ने पूछताछ में बताया कि यश शर्मा के साथ उसकी पुरानी रंजिश थी, जिसके चलते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर गोली चलाई थी।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र0नि0 दिनेश चन्द्र,उ0नि0 मोहित सिंह,सुनिल कुमार, अनिल तोमर, राजकुमार बालियान,है0का0 संजीव, पवन,सतेंद्र,सुभाष शामिल रहे । पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।