नोएडा । हरिद्वार में पीडब्ल्यूडी का गेस्ट हाउस बुक कराने के नाम पर अज्ञात साइबर ठगों ने केंद्रीय मंत्रालय में कार्यरत एक व्यक्ति से ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर&19 में रहने वाले बीरेंद्र तिवारी नामक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि उन्हें हरिद्वार घूमने जाना था, तथा उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस बुक कराने के लिए ऑनलाइन नंबर सर्च किया।
उनके अनुसार अज्ञात साइबर ठगों ने उनसे संपर्क किया तथा पीडब्ल्यूडी का गेस्ट हाउस बुक कराने के नाम पर 350 रुपए आनलाइन ले लिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।