शामली। भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने जातिय जनगणना कराये जाने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। उन्होने के देश के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा।
सोमवार को कलक्ट्रेट में नारेबाजी करते हुए भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष अंकुर अम्बेडकर के नेतृत्व मंे एक ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा। दिए ज्ञापन में उन्होने कहा कि सरकार जातिय जनगणना कराये। सामान्य वर्ग की तरह अन्य पिछडा वर्ग के कमजोर लोगों को 27 प्रतिशत आरक्षण के अतिरिक्त 15 प्रतिशत आरक्षण और दिया जाये।
अनुसूचित जाति जन जाति के भी 22.5 प्रतिशत आरक्षण के अतिरिक्त 5 प्रतिशत आरक्षण और दिया जाये। सरकारी ठेकों में अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को आरक्षण दिया जाये। भूमिहीन लोगों को सरकार के द्वारा दिए गए पटटों की भूमि पर अभिलम्ब कब्जा दिया जाये।
उन्होने कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों पर लगे झूठे मुकदमों को वापस लिया जाये। इस अवसर पर अमित देशायी, मनोज लांबा, राजकुमार मास्टर, सूरज, कमल, चेतन गौतम, मैनपाल, प्रमोद कुमार, राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।