गाजियाबाद। थाना वेव सिटी क्षेत्र स्थित हाईटेक कॉलेज के बाहर उस समय हड़कंप मच गया जब परीक्षा देकर बाहर निकले एक छात्र पर कुछ दबंग युवकों ने रॉड और डंडों से बेरहमी से हमला कर दिया। यह घटना 15 मई की बताई जा रही है।
शाहपुर इंटर कॉलेज में टूटी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन, लाखों का नुकसान, बाल-बाल बचे छात्र
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छात्र जैसे ही परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर निकला, पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उसे घेर लिया और उस पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में छात्र के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टरों के अनुसार, सिर में फ्रैक्चर और इंटरनल ब्लीडिंग की पुष्टि हुई है।
मीरापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार व बाइक बरामद
घायल छात्र को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। परिजन गहरे सदमे में हैं और छात्र की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थाना वेव सिटी पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
इस हमले ने कॉलेज परिसर और आसपास के इलाके में डर का माहौल पैदा कर दिया है।