शामली। बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए विशेष नियमित टीकाकरण का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया है। इसका शुभारंभ जिलाधिकारी जसजीत कौर ने फीता काटकर किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय अग्रवाल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. राजकुमार सागर, सीनियर कंसलटेंट डॉ. आहूजा, नोडल अधिकारी डॉ. करन चौधरी, डीपीएम आशुतोष श्रीवास्तव, डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ. महिम मौजूद रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय अग्रवाल ने बताया – शासन ने जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए होने वाले नियमित टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए विशेष पखवाड़ा चलाने के निर्देश दिए हैं।
टीकाकरण का विशेष पखवाड़ा 24 फरवरी तक चलाया जाएगा, जिसमें टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण कराया जाएगा। इस अभियान के तहत पांच साल तक के बच्चों को टीबी, पोलियो, हेपेटाइटिस, टिटनेस, काली खांसी, इन्फ्लुएंजा, दिमागी बुखार और निमोनिया आदि बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण किया जाएगा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. राजकुमार सागर ने बताया कि 24 फरवरी तक चलने वाले विशेष टीकाकरण अभियान में 8739 बच्चे चिन्हित किए गए हैं, जिनका 619 सत्रों में टीकाकरण कराया जाएगा।
इसके लिए शामली में 35 आशा और 12 एएनएम, कैराना में 170 आशा व 22 एएनएम, कांधला में 215 आशा व 33 एएनएम, कुड़ाना में 148 आशा व 23 एएनएम, थानाभवन में 207 आशा व 28 एएनएम, ऊन में 200 आशा व 29 एएनएम को जिम्मेदारी दी गई है।
जानलेवा बीमारियों से करता है बचाव
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ राजकुमार सागर ने बताया कई जानलेवा बीमारियों से बचाव के टीके लगाना सभी बच्चों के लिए जरूरी होता है। खसरा, टिटनस, पोलियो, क्षय रोग, गलघोंटू, काली खांसी और हेपेटाइटिस बी जैसे रोगों से बचने के लिए समय पर टीकाकरण जरूरी है।