मेरठ। थाना परीक्षितगढ़ व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही से ग्राम अहमदपुरी के जंगल से एक हजार मीटर बिजली के हाईटेंशन तार की लूट की घटना का अनावरण किया है। पुलिस ने माल बरामदगी कराने के लिए ले जाते समय अभियुक्त द्वारा छिपाए हुए तमंचे से पुलिस पार्टी पर फायर करने वाला शातिर अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ घायल हुआ है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पांच अभियुक्त गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एल्युमिनियम तार करीब 10 कुंतल, तार काटने के उपकरण, एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस व घटना में प्रयुक्त महिन्द्रा पिकअप बरामद की है।
मुज़फ्फरनगर में दबंगों ने ग्राम प्रधान को पीटा, बेटी से भी अभद्रता, पति से भी की मार पिटाई
प्रभारी निरीक्षक थाना परीक्षितगढ के नेतृत्व में रात्रि क्षेत्र में चेकिंग के दौरान स्वाट टीम ग्रामीण की सहायता से मुखबिर की सूचना पर ग्राम के जंगल में बिजली के लूटे गये तार से सम्बंधित अभियुक्तगण शौकीन, फिरोज नि0 नंगलाताशी थाना कंकरखेडा मेरठ, तैय्यब नि0 म0न0 1187 गली न0 04 मन्दिर वाली गली हिन्डन बिहार गाजियाबाद, मुर्तजा और शाबिर पुत्र इन्तजार नि0 ग्राम कायस्थ बड्डा थाना किठौर जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया है। जबकि एक अन्य अभियुक्त शौकीन के पैर में गोली लगी है। जिससे वो घायल हो गया है।
मुज़फ्फरनगर में थानाध्यक्ष पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप, मामला अदालत पहुंचा, सीओ ने भी शुरू की जांच
आरोपी ने अवैध तमंचा से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर भागने का प्रयास किया। जिसमें पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ पुलिस मुठभेड में की गई फायरिंग में अभियुक्त बिलाल के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा बरामद हुआ। अपराधी अभ्यस्त अपराधी है जिन पर जनपद मेरठ के थानों के अतिरिक्त अन्य जनपदों से भी मुकदमें पंजीकृत है।