Wednesday, January 8, 2025

विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी, तीन महीने कुवैत में गुज़ारने वाले युवक ने लगाए गंभीर आरोप

  • तीन महीने कुवैत में गुज़ारने वाले युवक ने लगाए गंभीर आरोप

मोरना। तिस्सा गांव निवासी युवक को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। इस शिकायत को लेकर भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं ने शातिर आरोपी और उसकी गैंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

भोपा थाना क्षेत्र के गांव तिस्सा निवासी जाहिद ने सोमवार को भोपा थाने पर आकर बताया कि निकटवर्ती गांव किशनपुर निवासी एक युवक बेरोजगार युवकों को विदेश में अच्छे रोजगार दिलाने का प्रचार करता है। जाहिद ने अपने छोटे भाई राशिद को वाहन चालक की नौकरी के लिए विदेश भेजने के लिए आरोपी से सम्पर्क किया। आरोपी ने कहा कि वह पहले भी कई युवकों को विदेश भेज चुका है। राशिद को कुवैत में वाहन चालक की नौकरी दिलाने के नाम पर उसने नकद और ऑनलाइन के माध्यम से कुल डेढ़ लाख रुपये लिए और 25 जुलाई को राशिद को कुवैत भेज दिया।

आरोप है कि राशिद को वहां उचित काम नहीं मिला और तीन महीने के दौरान केवल 100 दीनार की ही राशि मिली, जिसके चलते राशिद के भूखे मरने की नौबत आ गई। किसी प्रकार बड़े प्रयत्न करके राशिद जान बचाकर घर लौटा। जाहिद ने आरोप लगाया कि उसके भाई राशिद को किशनपुर निवासी आरोपी ने एजेंट से 400 दीनार के एवज में भेजा था। क्षेत्र में एक गैंग संचालित है जो बेरोजगार युवकों को खाड़ी देशों में भेजने के नाम पर लाखों की रकम ऐंठने का काम कर रही है। जानकारी होने पर आरोपियों से दी गई रकम वापस करने को कहा गया तो उन्होंने अभद्रता की। वहीं, भाकियू तोमर के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी निरीक्षक से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!