लखनऊ। केन्द्रीय सूचना प्रसारण, युवा कल्याण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शनिवार को लखनऊ पहुंचे। यहां पर खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश यादव ने केन्द्रीय मंत्री का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
एयरपोर्ट पहुंचे केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रतिस्पर्धा में भारत देश के खिलाड़ियों ने पूरे विश्व में उत्कृष्ट प्रदर्शन किये हैं। उत्तर प्रदेश में अच्छे खिलाड़ी हैं और प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से खेल विभाग ने कई योजनाएं लाया है।
उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम है, उसी में शामिल होने जा रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की खेल नीतियों के कारण उत्तर प्रदेश में बेहतरीन खिलाड़ी बन रहे हैं। भारत के हर राज्य से अच्छे खिलाड़ी देश की टीमों में आ रहे हैं और देश के खिलाड़ी विश्व के अन्य देशों से मेडल जीतकर ला रहे हैं।