Sunday, April 13, 2025

इंस्टाग्राम पर महिला की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील वीडियो भेजने वाले युवक पर एफआईआर

मुरादाबाद । साेशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर महिला की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील मैसेज, वीडियाे प्रसारित करने के मामले में मझाेला थाना पुलिस ने शुक्रवार को मामला दर्ज कर एक आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

लखनऊ में वाजपेयी कचौड़ी भंडार पर जीएसटी ने मारा छापा, पिछले साल लग गई थी आग

मझोला थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने थाना पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाते हुए बताया कि इंस्टाग्राम पर उसकी फर्जी आईडी बनाकर एक आरोपित ने अश्लील मैसेज और वीडियो पोस्ट कर दिए हैं। आरोपित ने उसकी फोटो लगाकर उसके नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई ली। आरोपित ने उसके पति और सास को भी उसकी आईडी से अश्लील मैसेज और वीडियो भेजे हैं।

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 10.87 अरब डॉलर बढ़कर 676.27 अरब डॉलर पर

सिविल लाइन सर्किल क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर साइबर सेल ने मामले की जांच की तो बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र स्थित महमूदपुर खादर निवासी सौरभ कुमार शर्मा का नाम सामने आया। सौरभ के मोबाइल नम्बर से ही फर्जी आईडी बनाई गई थी। सीईओ ने आगे कहा कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर बिजनौर निवासी आरोपित सौरभ कुमार शर्मा के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत शुक्रवार को केस दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें :  न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक स्कैम : पूर्व चेयरमैन हिरेन भानु ने हितेश मेहता को ठहराया दोषी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय