Sunday, April 13, 2025

एक अप्रैल से महंगे हो जाएंगे टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहन, जानें कितने बढ़ेंगे दाम

नयी दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आगामी पहली अप्रैल से अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमत में पांच प्रतिशत तक की वृद्धि करने की मंगलवार को घोषणा की।

कंपनी ने कहा है कि मूल्य वृद्धि वाणिज्यिक वाहनों की पूरी श्रृंखला पर लागू होगी तथा अलग-अलग मॉडल और संस्करण के अनुसार कीमत वृद्धि अलग-अलग होगी।

कंपनी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कंपनी ने वाणिज्यिक वाहनों को उत्सर्जन मानक बीएस6, चरण2 के का पालन करने के जो उपाय किए हैं उसके कारण उसे वाहनों की कीमतें बढ़ानी पड़ रही हैं।

बयान में कहा गया है कि टाटा मोटर्स अपने हर तरह के वाहन को प्रदूषण नियंत्रण के इन उच्चतर मानकों के अनुरूप बना रहा है। इससे ग्राहक और बेड़े के मालिक कंपनी की ओर से स्वच्छ, हरित और तकनीकी रूप से बेहतर पेशकशों की उम्मीद कर सकते हैं। इससे उन्हें अधिक लाभ होगा तथा वाहन रखने की कुल लागत कम होगी।

यह भी पढ़ें :  वैश्विक अनिश्चितताओं के चलते आरबीआई ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए घटाया जीडीपी वृद्धि दर अनुमान
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय