Sunday, November 3, 2024

कानपुर में डॉक्टर समेत छह कोरोना संक्रमित मिले, चार हुए स्वस्थ

कानपुर। कोरोना को लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन ने बताया कि कोरोना से एक चिकित्सक समेत छह लोग संक्रमित हुए है। जिसमें से चार लोग स्वस्थ हो गए। उन्होंने बताया कि एलएलआर अस्पताल में कोरोना जांच के लिए एक युवती का सैंपल लिया गया है।

एलएलआर अस्पताल में कोरोना जांच के लिए युवती का सैंपल लिया गया। मंगलवार रात छह लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जो लोग संक्रमित शहर के चंद्र विहार, श्याम नगर, कल्याणपुर, बिठूर और किदवई नगर क्षेत्र में पाए गए हैं। लाजपत नगर के रहने वाले एक चिकित्सक भी संक्रमित हुए है। जिले में अब तक संक्रमितों की संख्या एक दर्जन से अधिक पहुंच गई है। हालांकि चार संक्रमित होम आइसोलेशन पूरा कर स्वस्थ हो गए। कुल 1398 मरीजों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है।

उर्सला के सीएमएस शैलेन्द्र तिवारी ने अपील किया है कि कोरोना से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। उसका डटकर हम सभी को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए लड़कर जीतना है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय