मुज़फ्फरनगर। राणा परिवार की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं। पूर्व सांसद कादिर राणा और विधायक शाहनवाज राणा के बाद पूर्व विधायक नूर सलीम राणा पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
मुजफ्फरनगर में ट्यूशन से लौट रही छात्राओं पर युवकों ने किया बेल्टों से हमला, 4 युवक हिरासत में !
नई मंडी थाने पर दर्ज मुकदमे में नूर सलीम राणा पर माल लेकर 81 लाख रुपये अदा ना करने का आरोप लगाते हुए अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।
नई मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र बघेल ने बताया कि बजरंग स्टील के मालिक संजय अग्रवाल ने पूर्व विधायक नूर सलीम राणा के खिलाफ तहरीर देकर बताया कि उनके नूर सलीम राणा पर 81 लाख रुपए बकाया है और मांगने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने नूर सलीम राणा के खिलाफ अमानत में ख़यानत का मुकदमा दर्ज कर लिया है।