Thursday, December 26, 2024

Arvind Kejriwal का बीजेपी पर हमला, दिल्ली चुनाव में बड़ी जीत का विश्वास

 

 

 

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें सूत्रों से जानकारी मिली है कि सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग के बीच हाल ही में एक बैठक हुई थी। इस बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ झूठा मामला बनाकर उनकी गिरफ्तारी की योजना बनाई गई है।

मुज़फ्फरनगर में 100 साल पुरानी मजार तोड़ी, 3 नामजद समेत 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

 

केजरीवाल ने दावा किया कि आतिशी और अन्य आप नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा, “बीजेपी हमारे नेताओं को फर्जी मामलों में फंसाकर गिरफ्तार करना चाहती है, लेकिन जनता सब समझ रही है।”

 

मुज़फ्फरनगर के बीएसए से शिक्षक परेशान, बिना वसूली नहीं होते कोई काम, शिक्षकों ने दफ्तर में दिया धरना

 

केजरीवाल ने कहा कि पिछले दस सालों में भाजपा ने दिल्ली में कोई काम नहीं किया है। उनका कहना है कि बीजेपी का पूरा फोकस अरविंद केजरीवाल को अपमानित करने और गाली देने पर रहा है। उन्होंने कहा, “बीजेपी सिर्फ मुझे निशाना बनाकर वोट मांगती है, जबकि आम आदमी पार्टी अपने काम के आधार पर सकारात्मक प्रचार कर रही है।”

मुज़फ्फरनगर में शत्रु सम्पत्ति हड़पने के मामले में नगरपालिका का बाबू सस्पेंड, भूमाफिया और बाकी चर्चित बने पाक-साफ

 

केजरीवाल ने कहा कि आप की “महिला सम्मान योजना” और “संजीवनी योजना” जैसी घोषणाओं को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं में जनता की भागीदारी और रजिस्ट्रेशन की संख्या से बीजेपी परेशान हो गई है।

 

 

 

दिल्ली सरकार ने हाल ही में महिलाओं के लिए ₹1000 भत्ते की योजना को मंजूरी दी है। इसके अलावा, वरिष्ठ नागरिकों के मुफ्त इलाज की “संजीवनी योजना” को लेकर भी आप का प्रचार जोरों पर है।

 

 

केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी के पास जनता के बीच काम का रिकॉर्ड है, जबकि बीजेपी के पास न तो कोई चेहरा है, न ही कोई एजेंडा। उन्होंने कहा, “बीजेपी जनता को ये तक नहीं बता पा रही कि उन्हें वोट क्यों दिया जाए। उनके पास फंड था, एलजी थे, लेकिन काम नहीं किया। अब हम काम के आधार पर वोट मांग रहे हैं, तो उन्हें परेशानी हो रही है।”

 

 

 

केजरीवाल ने दावा किया कि इस चुनाव में बीजेपी को ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता उनकी योजनाओं और कामकाज से खुश है और “आप” को भारी बहुमत से जीत दिलाएगी।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय