मुज़फ्फरनगर – ज़िले की बुढाना कोतवाली क्षेत्र के कांधला रोड पर सब्जी मंडी के पास सोमवार शाम को मजार तोड़ दी गई। करीब सौ साल पुरानी मजार को खेत मालिक और उसके साथियों ने कब्जा करने की नीयत से तोड़ दिया। इस मामले की शिकायत पवनीश पुत्र योगेश कुमार निवासी बुढाना ने पुलिस से की, जिस पर पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस मामले में खेत मालिक समेत तीन नामजद और 15 अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है।
राजनीतिक भ्रष्टाचार तो खत्म हो गया लेकिन तहसील थाना स्तर पर भ्रष्टाचार जारी- संजीव बालियान
जानकारी के अनुसार बुढाना कस्बे के कांधला रोड पर सब्जी मंडी के पास सड़क किनारे पर स्थित मजार की दीवारें और छपाव को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। बुढाना कस्बा निवासी पवनीश की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
मुजफ्फरनगर में मंत्री कपिल देव की मांग पर 6 लेन हाईवे और ओवरब्रिज का निर्माण होगा शीघ्र
खेत मालिक गुलजारुद्दीन पुत्र गयासुद्दीन, अमान पुत्र गुलजारुद्दीन और अमीर जिया पुत्र जियाउद्दीन निवासीगण छोटा बाजार बुढ़ाना को नामजद और 15 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है।
पूर्व सांसद कादिर राणा को जीएसटी अधिकारियों पर हमले के मामले में झटका, अग्रिम जमानत याचिका खारिज
बताया जा रहा है कि यह मजार सौ साल पुराना है। खेत मालिक ने जमीन पर कब्जा और मुनाफा कमाने के उद्देश्य से उक्त मजार को क्षतिग्रस्त किया। घटना की जानकारी होने पर एसडीएम राजकुमार और सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।