Wednesday, May 21, 2025

शामली में स्कूटी सवार नशा तस्कर का वीडियो वायरल, खुलेआम बिक रहे नशे के इंजेक्शन और मादक पदार्थ

शामली। शामली में पुलिस की लापरवाही के चलते नशे का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। इसका ताजा उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में देखने को मिला है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति सफेद रंग की स्कूटी पर बैठकर युवाओं को खुलेआम नशे के इंजेक्शन और पुड़िया में भरे मादक पदार्थ बेचता दिखाई दे रहा है। यह वीडियो देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्षेत्र में युवा किस तरह नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि पुलिस इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही, जिससे नशा कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं।

मुज़फ्फरनगर में महिला के साथ ससुर ने किया दुष्कर्म का प्रयास, बेटे के अवैध संबंध की शिकायत की थी

पूरा मामला कांधला थाना क्षेत्र के कस्बा कांधला का है, जहां अवैध नशे का धंधा अपने चरम पर पहुंच चुका है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि स्कूटी सवार व्यक्ति नशे के इंजेक्शन और अन्य प्रतिबंधित मादक पदार्थ बेधड़क तरीके से बेच रहा है। वीडियो से साफ जाहिर होता है कि उसे पुलिस या प्रशासन का कोई खौफ नहीं है।

मुज़फ्फरनगर में ADG ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण, साफ-सफाई रखने के दिए निर्देश

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में नशे के कारोबार के बढ़ने के लिए पुलिस की लापरवाही जिम्मेदार है। नशे की बढ़ती पहुंच से युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। अगर यही स्थिति बनी रही तो जल्द ही शामली भी “उड़ता पंजाब” की तरह नशे की चपेट में आ जाएगा।

यूपी के कई ज़िलों में ‘मदरसों और मजार’ पर चला योगी का बुलडोजर, किये गए ध्वस्त !

सूत्रों के मुताबिक, कस्बे में इस तरह के कई नशा तस्कर सक्रिय हैं। सवाल यह उठता है कि पुलिस इन गतिविधियों से अनजान है या फिर जानबूझकर इन नशे के सौदागरों पर मेहरबान बनी हुई है। यह चिंतनीय विषय है, जिस पर तत्काल प्रभाव से सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय