Monday, February 10, 2025

महाकुंभ में स्नान कर पीएम मोदी ने सनातन के प्रति दिया अपना योगदान : आचार्य श्री कौशिक जी महाराज

महाकुंभ नगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान उन्होंने हाथ में रुद्राक्ष लेकर मंत्रोच्चारण भी किया। साथ ही गंगा मैया में डुबकी लगाने के बाद भगवान भास्कर को अर्घ्य भी दिया। महाकुंभ में पीएम मोदी के आगमन और उनके संगम स्नान को लेकर आचार्य कौशिक जी महाराज ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हमेशा सनातन धर्म को प्रचारित करने का काम करते हैं। आचार्य कौशिक जी महाराज ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि सनातन धर्म के प्रति प्रधानमंत्री मोदी का योगदान हमेशा प्रेरणादायक रहा है।

वह सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर कार्यरत रहते हैं। यह गर्व और हर्ष की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद महाकुंभ की पवित्र धरती पर आए और गंगा में स्नान किया। यह पहली बार नहीं है कि वह सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं, इससे पहले भी वह इस तरह के आयोजनों में सम्मिलित होते रहे हैं। यह सनातन धर्म के लिए बड़े ही गर्व की बात है क‍ि देश के प्रधानमंत्री महाकुंभ में गंगा में स्‍नान करने आते हैं। आचार्य ने कहा कि यह कोई राजनीतिक कदम नहीं है। यह एक मानवता का संदेश है। एक राजा, जो अपने देश और समाज का मार्गदर्शन करता है, उसका मूल्यांकन जनता करती है। प्रधानमंत्री मोदी के इस कदम से एक बहुत अच्छा संदेश गया है।

इस प्रकार के कार्यों से लोग प्रेरित होते हैं और समाज में सकारात्मक परिवर्तन आता है। यह कदम देश के भविष्य और समाज के उत्थान की दिशा में महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कदम से बहुत अच्छा संदेश दिया है और इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं। पीएम मोदी ने महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने विचार साझा किए। साथ ही कई फोटो भी शेयर क‍िए। पीएम मोदी ने कहा कि संगम पर स्नान दिव्य जुड़ाव का एक क्षण है और इसमें भाग लेने वाले करोड़ों लोगों की तरह मैं भी भक्ति की भावना से भर गया। उन्होंने पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक के बाद एक कई पोस्ट किए। उन्होंने एक्स पर लिखा, “प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला। संगम पर स्नान दिव्य जुड़ाव का क्षण है और इसमें भाग लेने वाले करोड़ों लोगों की तरह मैं भी भक्ति की भावना से भर गया।

मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है। उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की। हर-हर गंगे!” दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, “प्रयागराज के दिव्य-भव्य महाकुंभ में आस्था, भक्ति और अध्यात्म का संगम हर किसी को अभिभूत कर रहा है। पावन-पुण्य कुंभ में स्नान की कुछ तस्वीरें…” उल्लेखनीय है कि 13 जनवरी से प्रारंभ महाकुंभ में अब तक वीवीआईपी मूवमेंट के बावजूद श्रद्धालुओं को संगम स्नान में कहीं कोई दिक्कत नहीं आ रही है। इसी का नतीजा है कि 24 दिनों में अब तक 39 करोड़ श्रद्धालु संगम में पावन डुबकी लगा चुके हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय