नोएडा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर 18 दिसंबर को प्रदेश की विभिन्न समस्याओं को लेकर लखनऊ में होने वाले विधान सभा घेराव में जनपद गौतमबुद्व नगर से सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस प्रदर्शन में जिले के किसानों की समस्याओं को भी शामिल किया गया है।
भोपा डकैती का 3 दिन में खुलासा नहीं हुआ तो भाकियू देगी बेमियादी धरना, व्यापार मंडल भी देगा साथ !
जिला कांग्रेस कार्यालय बिसरख पर आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि भाजपा की सरकार के कुशासन और गलत नीतियों से आज जनता त्राहिमाम कर रही है। किसान अपने हक के लिए सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं। युवाओं के पास न नौकरी है न कोई काम, टैक्स के नाम पर सरकार जनता को लूट रही है, सरकार काम की जगह जुमलेबाजी कर रही है। 18 दिसंबर को लखनऊ में विधानसभा का घेराव होगा।
मुज़फ्फरनगर में बिजली की चिंगारी से जली किसानों की फसल, 15 बीघे के ईख जलकर हुए राख
एक प्रश्न जवाब में उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर में जिस प्रकार तीनों औद्योगिक विकास प्राधिकरण और प्रशासनिक अधिकारी स्थानीय किसानों के वाजिब हकों को देना नहीं चाहते, दशकों से संघर्ष करते आ रहे किसानों की सुनवाई न तो जनपद में अधिकारी करना चाहते हैं और न ही उत्तर प्रदेश की सरकार को कोई खास सरोकार यहां के किसानों से है। उन्होंने कहा कि किसानों के प्रतिरोध करने के अधिकार को भी सरकार ने पंगु कर दिया है। आंदोलन कर रहे सैंकड़ों किसानों को जेल में डाला गया है। विगत सप्ताह गौतमबुद्ध नगर पहुंचे कांग्रेस के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को जेल में किसानों से मिलने से रोका गया और जिला अधिकारी ने वार्ता में आश्वाशन दिया था कि शीघ्र किसानों को रिहा करके वार्ता के लिए स्वस्थ माहौल बनाया जायेगा, मगर अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है।
डा. सुनील तेवतिया होंगे मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोमवार को लेंगे चार्ज
जिलाध्यक्ष ने कहा कि ऐसे ही अनेक जनहित से जुड़े प्रश्नों का उत्तर प्रदेश की सरकार जवाब मांगने के लिए गौतमबुद्ध नगर कांग्रेस के सैंकड़ों कार्यकर्ता 18 दिसंबर को लखनऊ में होने वाले विधान सभा घेराव में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं के नेतृत्व में गौतमबुद्ध नगर कांग्रेस किसानों की इस लड़ाई को न्याय का हक मिलने तक लड़ने का काम करेगी। प्रेस वार्ता के दौरान अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला चेयरमैन धर्म सिंह वाल्मीकि, महासचिव मुकेश शर्मा, कल्पना सिंह,युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहित भाटी एडवोकेट, सचिव सुबोध भट्ट, राकेश जिंदल, सुनील कुमार, रूपेश कुमार, राजू कुमार, हैप्पी भाटी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।