सहारनपुर। सरसावा चीनी मिल में विभागीय सांठ-गांठ से होने वाली शीरे की चोरी सामने आई है। जिसमें शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरसावा के सहकारी चीनी मिल में तैनात आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक अरविंद सिंह, बाबू शिवकुमार और टैंकर चालक दो सगे भाई को गिरफ्तार किया गया है। चीनी मिल के महाप्रबंधक राजकुमार मित्तल ने बताया कि छह लाख रूपए कीमत का 600 क्विंटल शीरा दो टैंकरों से चोरी करके ले जाया जा रहा था। शक होने पर मामले की जांच की गई तो चोरी का मामला सामने आया। पूछताछ में गिरफ्तार लोगों ने चोरी करने की घटना को स्वीकार किया है।
एसपी देहात सागर जैन ने मामले की जांच सीओ नकुड़ को सौंपी है। जिला आबकारी अधिकारी करूनेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार उपनिरीक्षक अरविंद सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।