Tuesday, June 25, 2024

छात्र नेता के स्थान पर परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई, कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सौंपा

मेरठ। मेरठ कॉलेज में एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में छात्र नेता अल्तमस की जगह परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई सॉल्वर किठौर निवासी फरहान को शिक्षकों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। लालकुर्ती थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में आजकल परीक्षाएं चल रही हैं।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

कॉलेज में सुबह की पाली में एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की बैक परीक्षा थी। विश्वविद्यालय से कॉलेज में सूचना पहुंची कि अल्तमस के नाम से दूसरा छात्र परीक्षा दे रहा है। शिक्षकों ने कक्ष में जाकर परीक्षा दे रहे छात्र से नाम पूछा तो उसने अल्तमस बताया। एडमिट कार्ड पर उसका ही फोटो लगा था।

शिक्षकों ने उसके पिता का नाम पूछा तो उसने अल्तमस के पिता का नाम बता दिया। माता का नाम पर पूछने पर वह चुप हो गया। पकड़े जाने पर वो परीक्षा कक्ष से भाग निकला। शिक्षकों के शोर मचाने पर उसे कॉलेज में पकड़ लिया गया।

शिक्षकों ने उसको लालकुर्ती पुलिस को सौंप दिया। अल्तमस के खिलाफ यूएफएम में कार्रवाई की जा रही है।
नहीं मिलती सूचना तो हो जाता फर्जीवाड़ा :—

ये तो विवि से कॉलेज में सूचना मिल गई, इस वजह से आरोपी पकड़ा गया। ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि अगर कोई इस तरह से छात्र की परीक्षा दूसरा दे रहा है तो उसको कैसे पकड़ा जाएगा। इस तरह कर फर्जीवाड़ा किसी और कॉलेज में भी हो सकता है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय